देहरादून: इंगेजिंग यंग इंडिया की एक सभा आज सांय राजपुर रोड, सांई बाबा मन्दिर के सामने स्थित कार्यालय में सम्पन्न हुई जिसमें बोलते हुए अध्यक्षा आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुईए जिसमे वर्तमान परिवेश में युवाओ की भागीदारीए युवाओ की सक्रियता व राज्य निर्माण में उनके योगदान पर विस्तार से चर्चा की गयी। सभा में बोलते हुए अध्यक्षा आशा मनोरमा डोबरियासल शर्मा ने कहा कि इंगेजिंग यंग इण्यिा कार्यक्रम 17 सितम्बर 2016 को देहरादून में सम्पन्न होगा, जिसमें लगभग पाॅच सत्र में विभिन्न विशेषज्ञय अपने विचार रखेंगे, स्टार्टअप के साथ-साथ केन्द्र व राज्य सरकारों के विभिन्न योजनाओं का लाभ कैसे युवा पीढ़ी को मिले इस पर भी विचार किया जाएगा, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मुख्यमंत्री हरीश रावत जी को आमंत्रित किया जा रहा है, एक सत्र भड़ास व प्रश्नोत्तर काल का भी होगा, जिसमें मुख्यमंत्री के समक्ष खुले मन से युवा पीढ़ी भड़ास सत्र में अपने विचार प्रकट करेगें, इसके अलावा सामाजिक, सांस्कृतिक व शिक्षा सम्बन्धी विषयों अपने सरोकारों पर भी विचार मंथन किया जाएगा। सभा में स्टार्टअप व सितारगंज में महिला उधमीपार्क व पचास हज़ार युवाओ को रोजगार देने वाला बनाने के लिए आभार प्रकट किया गया। विभिन्न युवाओ के संगठनो ने समाज के विकास में अपनी भागीदारी और बढ़ाने पर भी विचार किया गयाए सभा में स्टेरिंग कमेटी स्वागत समिति, एजेण्ड़ा समिति आदि पर भी विचार किया गया। इंगेजिग यंग इण्डिया के माध्यम से आज के युवाओ की सोच को समझने में व राज्य के विकास की योजनाओ में युवाओ की आकांक्षा व अपेक्क्षाओ को विभिन्न सरकारी गैर सरकारी मंचो पर उठाया जायेगाए नशे के विरुद्धए कूड़ा प्रबंधनए सफाईए पर्यावरणए यातायात की विकट होती प्रस्थितियां जिसमे बिना हेलमेट के दुर्घटनाये भी शामिल है पर जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगाए युवाओ की भागीदारी का भरपूर उपयोग इस मंच के माध्यम किया जायेगा। जॉय संस्था के जय शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा स्टार्टअप व युवाओ को रोजगार देने वाला की पहल का हम स्वागत करते है। पीएचडी चैम्बर की ओर से अनिल तनेजा ने कहा कि स्टार्टअप व रोजगार के नए अवसर बनाने में वें युवाओ के साथ हैं। पीआँचदी चेम्बर के चेर्मन स पी कोचर ने अपनी शुभकामनाई दी। स्टार्टअप विशेषग्य नितेश कौशिक ने अपनी ओर से फण्ड मैनेजमेंट सहित हर संभव सहयोग देने का वादा किया। डॉक्टर ब्रिज मोहन शर्मा ने शुद्ध पेयजल के सम्बन्ध में अपने विचार रखे। सभा में इंगेजिंग यंग इंडिया कोर कमेटी के पदाधिकारी नितेश कौशिक, ड़ा0 ब्रिज मोहन शर्मा, आयुष शर्मा, अविरल सिंघल, सरदार हरजीत सिंह मिन्टू, व सदस्य जय शर्मा, अखिलेश झा, अंशिका गोयल, दीपक रावत, हरकीरत सिंह, हुमैयरा खान, मोहित भटट्, पार्थ अरोरा, साध्वी सोधी, सौम्या शर्मा, स्वपनील सिन्हा, वैभव शर्मा, विजय शुक्ला, यश चन्द्रा, नक्षत्र सिंह रावतए प्रांशु भसीनए चिराग शर्माए आयशा डंडरियालए मोनिका केशवालए आयशा नेगीए अपेक्षा जोशीए साहनी पाण्डेयए सहित कई लोग सभा में उपस्थित रहे।