लखनऊ: उत्तर प्रदेश अंबेडकरनगर के अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर गरीब नवाज एक्सप्रेस से गिरकर एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका मासूम बेटा ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
ख्वाजा गरीब नवाज एक्सप्रेस से बिंदु नाम की महिला अपने परिवार के साथ अपने घर बसखारी आ रही थी। तभी रास्ते में अकबरपुर रेलवे स्टेशन के पास बिंदु अपने 6 वर्षीय बच्चे के साथ अचानक ट्रेन से गिर गई। जिसमें ट्रेन की चपेट में आने से बिंदु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका 6 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल को जीआरपी ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां पर डॉक्टरों को उसका एक हांथ और एक पैर कांटना पड़ा। तब जाकर इस मासूम की जान बच पाई। वहीं रेलवे पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सूचना पर पहुंचे उसके गांव वाले भी इस घटना की जानकारी होने पर पीएम हाउस पहुंच गए।
उनका कहना है कि बिन्दु ने दिल्ली से शाहगंज का रिजर्वेशन करवाया था। अकबरपुर इस ट्रेन का ठहराव नहीं था, लेकिन इस स्टेशन पर मालगाड़ी आने की वजह से ट्रेन धीमी हुई तो उसका पति अपनी एक बच्ची को लेकर चलती ट्रेन से उतर गया और बिंदु अपने बच्चे को लेकर जैसे ही उतारना चाही कि ऐसा लगता है कि उसका पैर फिसल गया और ट्रेन के कटकर उसकी मौत हो गई और बच्चा घायल हो गया है।
6 comments