ऑपरेशन समुद्र सेतु के दूसरे भाग में पूर्वी नौसेना कमान का आईएनएस ऐरावत 03 जून 2021 को वियतनाम एवं सिंगापुर से क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंक, ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर सहित कोविड राहत सामग्री के साथ विशाखापट्टनम पहुंचा।
भारतीय नौसेना द्वारा कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में अपना योगदान देते हुए विभिन्न देशों से भरे हुए मेडिकल ऑक्सीजन क्रायोजेनिक टैंक, सिलेंडर तथा संबद्ध चिकित्सा उपकरणों समेत कोविड राहत सामग्री लाने के लिए ऑपरेशन समुद्र सेतु-II शुरू किया गया था।
इस अभियान के दौरान आईएनएस ऐरावत सात क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकों में 140 मीट्रिक टन तरल चिकित्सा ऑक्सीजन, वियतनाम और सिंगापुर से भारतीय मिशनों द्वारा व्यवस्थित किए गए 100 वेंटिलेटर समेत 3898 ऑक्सीजन सिलेंडर एवं अन्य कोविड राहत सामग्री लेकर आया। इस खेप को जहाज़ से उतारने के बाद विभिन्न सरकारी एजेंसियों और गैर सरकारी संगठनों को सौंपा जा रहा है।