16 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

जिला चिकित्सालय तथा इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेण्टर का निरीक्षण

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद मथुरा का भ्रमण कर जिला चिकित्सालय तथा इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेण्टर (आई0सी0सी0सी0) का निरीक्षण किया। उन्होंने कोविड प्रबन्धन कार्याें के तहत जनपद में संचालित विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
आई0सी0सी0सी0 के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री जी ने वहां संचालित विभिन्न गतिविधियों को मौके पर परखा। उन्होंने आई0सी0सी0सी0 के कार्मिकों से होम आइसोलेशन के मरीजों से संवाद एवं टेलीकन्सलटेंसी, मेडिकल किट का वितरण, एम्बुलेंस सेवा के संचालन, कोविड अस्पताल में बेड के आवंटन आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।
जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री जी ने अस्पताल में कोविड रोगियों को प्रदान की जा रही उपचार सुविधाओं को देखा तथा वहां भर्ती रोगियों के परिजनों से वार्ता भी की। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को मरीजों के बेहतर उपचार के निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना मरीजों के समुचित इलाज के लिए सभी संसाधन उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग को और प्रभावी किया जाए। कोविड बेड की संख्या बढ़ाने के लिए निरन्तर कार्यवाही की जाए। टेस्टिंग कार्य को पूरी क्षमता से संचालित किया जाए। उन्होंने कोरोना टीकाकरण कार्यवाही को सुचारु ढंग से सम्पादित करने के निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से नियमित संवाद स्थापित करते हुए उनके स्वास्थ्य लाभ की जानकारी प्राप्त की जाए। समय-समय पर उन्हें चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया जाए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी सम्बन्धित अधिकारी होम आइसोलेशन में रह रहे लोगांे से मेडिकल किट की प्राप्ति, आॅक्सीजन लेवल आदि के बारे में फीडबैक लेते रहें।
मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से देश के सबसे बड़े प्रदेश में उत्तर प्रदेश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा रही है। विगत 12 दिनों में 01 लाख 06 हजार एक्टिव केस कम हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 02 लाख 04 हजार है। जबकि विगत 30 अप्रैल को एक्टिव केसों की संख्या 03 लाख 10 हजार थी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में ट्रेस, टेस्ट, ट्रीट के लक्ष्य के साथ कोरोना प्रबन्धन एवं नियंत्रण की कार्य योजना को युद्धस्तर पर क्रियान्विवत किया जा रहा है। प्रदेश में अब तक 04 करोड़ 39 लाख से अधिक टेस्ट किये जा चुके हैं। प्रतिदिन सवा दो लाख से ढाई लाख टेस्ट किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की प्रथम लहर की अपेक्षा द्वितीय लहर में संक्रमण दर तीव्र है। प्रथम लहर के समय प्रदेश में मेडिकल आॅक्सीजन की मांग 300 मीट्रिक टन प्रतिदिन थी। आज प्रतिदिन लगभग 1030 मीट्रिक टन आॅक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। आॅक्सीजन आपूर्ति के कार्य में हमें भारतीय रेल एवं भारतीय वायुसेना का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में आॅक्सीजन की उपलब्धता सृदृढ़ करने के लिए पी0एम0 केयर फण्ड, सी0एम0 केयर फण्ड, गन्ना विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग व सी0एस0आर0 द्वारा 377 नये आॅक्सीजन प्लाण्ट स्वीकृत किये गये हैं। इनमें से कुछ प्लाण्ट विभिन्न जनपदों में स्थापित भी हो गये हैं, शेष प्रक्रियाधीन हैं। इसी क्रम में जनपद मथुरा में 11 आॅक्सीजन प्लाण्ट स्वीकृत किये गये हैं। साथ ही, जनपद मथुरा में कोविड कार्य हेतु 32 एम्बुलेंस की व्यवस्था की गयी है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कोविड सामान्य फ्लू नहीं है। यह महामारी है और महामारी में बचाव ही सर्वाेत्तम उपाय है। इसलिए लोग इस बीमारी को छिपायें नहीं, बल्कि समय से टेस्ट कराकर इलाज कराएं। बीमारी के प्रति जनजागरूकता फैलायी जाय। उन्होंने कहा कि गांवों को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए विशेष जांच अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके तहत प्रदेश के 97 हजार राजस्व ग्रामों में ग्राम निगरानी समितियां विशेष स्क्रीनिंग अभियान संचालित करते हुए लक्षणयुक्त तथा संक्रमण की दृष्टि से संदिग्ध लोगों को मेडिकल किट वितरित कर रही हैं। आर0आर0टी0, निगरानी समिति द्वारा चिन्हित लोगों का कोविड परीक्षण कर रही हैं। आवश्यकतानुसार गम्भीर संक्रमित लोगों को कोविड अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आर0आर0टी0 के माध्यम से लक्षणयुक्त व्यक्ति का टेस्ट 24 घण्टे में हो इसके लिए प्रदेशव्यापी अभियान चलाया जा रहा है जिसके सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के इस अभियान की सराहना विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी की है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पूरे प्रदेश में व्यापक रूप से निःशुल्क वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है। जिसमें चरणबद्ध ढंग से हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर, 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग शामिल हैं। इसी क्रम में प्रदेश सरकार द्वारा 18 से 44 वर्ष के युवाओं को निःशुल्क वैक्सीनेशन लगायी जा रही है। उन्होंने कहा कि मथुरा एवं वृन्दावन में व्यापक रूप से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। अभी तक 06 हजार युवाओं को वैक्सीनेशन का लाभ मिल चुका है। उन्होंने कहा कि जनपद मथुरा में स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन ने बढ़ते हुए केसों में काफी हद तक रोकथाम की है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जिला प्रशासन तथा अन्य लोगों द्वारा कोरोना वाॅरियर्स को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्हांेने कहा कि 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, 10 वर्ष से छोटे बच्चे, गर्भवती महिलाएं एवं कमजोर इम्यूनिटी वाले व्यक्ति घर से बाहर न निकलें। अति आवश्यक कार्य पर ही घर से बाहर निकलें और मास्क, ग्लव्स तथा सेनेटाइजर का अवश्य उपयोग करें तथा दो गज की दूरी का अवश्य पालन करें। प्रेसवार्ता के बाद मुख्यमंत्री जी ने मथुरा के डैम्पियर नगर क्षेत्र में कोरोना पाॅजिटिव के परिजनों से भेंट कर मरीजांे की कुशलक्षेम पूछी।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More