लखनऊ: प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सत्यदेव पचैरी ने आज जिला उद्योग केन्द्र, अपर आयुक्त उद्योग लखनऊ मण्डल लखनऊ, निर्यात प्रोत्साह ब्यूरो तथा उ0प्र0 इन्स्टीट्यूट आफ डिजाइनिंग कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया है। कार्यालय विलम्ब से आने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए तथा कार्यालय मंे सफाई व्यवस्था ठीक न होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की।
श्री पचैरी आज प्रातः 09ः45 बजे कैसरबाग स्थित जिला उद्योग केन्द्र पहुंचे और 10ः10 बजे तक कर्मियों को हस्ताक्षर करने की अनुमति दी। विलम्ब से पहुंचने वाले कर्मियों के हस्ताक्षर रजिस्टर में क्रास लगाते हुए उनके खिलाफ कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान जिला उद्योग केन्द्र में लगी बायोमेट्रिक मशीन खराब मिली। इसके अलावा अन्य तीनों कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीन स्थापित नहीं थी। उन्होंने तत्काल खराब मशीन को ठीक कराने तथा जहां बायोमेट्रिक मशीन स्थापित नहीं है, वहां अविलम्ब मशीन लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्मिकों को सचेत किया कि वे कार्यालय समय से आना सुनिश्चित करें और विभागीय कार्याे का निस्तारण प्राथमिकता से करें, ताकि उद्यमियों के लम्बित मामलों का निपटारा समयबद्ध हो सके।
लघु उद्योग मंत्री ने कार्यालयों में शौचालय आदि गंदे पाये जाने और सफाई व्यवस्था ठीक न होने पर गहरा असंतोष प्रकट किया। उद्योग केन्द्र की चहार दीवारी टूटी मिलने पर अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्देश दिये कि कार्यालय सुरक्षा व्यवस्था के लिए चहार दीवारी को तत्काल ठीक कराया जाय। उद्योग केन्द्र परिसर की खाली जमीन को हरा-भरा बनाते हुए सौदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाय।