नई दिल्ली: इस समय तत्काल योजना के तहत टिकटों की बुकिंग रेलगाड़ी के चलने से एक दिन पहले खुलती है। अब यह फैसला लिया गया है कि 15-06-2015 से तत्काल योजना के तहत वातानुकूलित श्रेणी के टिकटों की बुकिंग सुबह 10.00 बजे से और गैर वातानुकूलित श्रेणियों के टिकटों की बुकिंग 11.00 बजे से खुलेगी। अत: तत्काल श्रेणी में अब वातानुकूलित श्रेणियों के टिकटों की बुकिंग ट्रेन के चलने अथवा यात्रा शुरू होने से एक दिन पहले 10.00 बजे खुलेगी और गैर वातानुकूलित श्रेणियों की टिकटों की बुकिंग ट्रेन के चलने अथवा यात्रा शुरू होने के एक दिन पहले 11.00 बजे होगी। इसके अलावा सभी प्रकार के टिकट एजेंटों (वाईटीएसके, आरटीएसके, आईआरसीटी एजेंटों इत्यादि) को अब सामान्य टिकटों की बुकिंग के पहले आधे घंटे अर्थात सुबह 8.00 बजे से 8.30 बजे तक और तत्काल श्रेणी में वातानुकूलित श्रेणी टिकटों की बुकिंग के समय सुबह 10.00 बजे से 10.30 बजे तथा गैर वातानुकूलित श्रेणी के तत्काल टिकटों की बुकिंग के समय सुबह 11.00 से 11.30 बजे के बीच बुक कराने पर रोक रहेगी।
5 comments