लखनऊ: ग्राम पंचायत विकास योजना वर्ष 2019-2020 के निर्माण हेतु 02 अक्टूबर से 31 दिसम्बर, 2018 के मध्य आयोजित ‘‘जन योजना अभियान‘‘ जिसको नाम दिया गया ‘‘सबकी योजना सबका विकास‘‘ के सफल संचालन हेतु श्री बाला प्रसाद, अपर सचिव, भारत सरकार, पंचायती राज मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा अभियान अवधि की रणनीति एवं कार्यान्वयन प्रगति पर चर्चा हेतु आज कृषि उत्पादन आयुक्त के सभाकक्ष में श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी, अपर मुख्य सचिव, पंचायती राज, उ0प्र0 शासन, पंचायती राज एवं ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक की, जिसमें ‘‘जन योजना अभियान‘‘ एवं राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान की प्रगति पर चर्चा की।
यह जानकारी उप निदेशक पंचायत श्रीमती प्रवीणा चैधरी ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक में पंचायती राज विभाग के उक्त वर्णित अधिकारियों एवं कंसल्टेंट के अतिरिक्त ग्राम्य विकास विभाग से श्री टी.के. शिबु, विशेष सचिव एवं श्री जनमेजय शुक्ला, उपायुक्त द्वारा प्रतिभाग किया। चर्चा के दौरान प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रवीणा चैधरी, उप निदेशक (पं0) ने अभियान में प्रदेश की प्रगति का विवरण प्रस्तुत किया। प्रगति पर चर्चा के क्रम में अपर सचिव भारत सरकार द्वारा समस्त ग्राम पंचायत स्तर से एकत्र किये जा रहे मिशन अन्त्योदय के डाटा, समस्त फेसिलेटेटर एवं फ्रंट लाइन कर्मचारियों का चयन कर विवरण वेबसाइट पर अपलोड करने के साथ-साथ ई-पंचायत तथा राष्ट्रीय ग्रामस्वराज अभियान (आर.जी.एस.ए.) की अन्य गतिविधियों के शीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये।
बैठक के उपरान्त अपर सचिव, भारत सरकार ने ग्राम पंचायत लतीफपुर, विकास खण्ड माल, जनपद लखनऊ में आयोजित ग्राम सभा की बैठक में प्रतिभाग किया, जिसमें कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रस्तुतीकरण के साथ ग्राम पंचायत वासियों की समस्याओं एवं आवश्यकताओं पर विस्तार से चर्चा की गयी एवं वर्ष 2019-2020 की कार्ययोजना में लिये जाने वाले कार्यों की सूची तैयार की गयी, जिसको लेते हुए ग्राम पंचायत विकास योजना का ड्राफ्ट प्लान तैयार किया जा सके।
उप निदेशक पंचायत श्रीमती प्रवीणा चैधरी ने बताया कि अपर सचिव, भारत सरकार, पंचायती राज मंत्रालय, नई दिल्ली श्री बाला प्रसाद ने जनपद लखनऊ की ग्राम पंचायत/क्षेत्र पंचायत/जिला पंचायत के कार्यों के अवलोकन के साथ-साथ पंचायती राज विभाग एवं ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। भ्रमण के प्रथम दिवस में आज अपर सचिव, भारत सरकार ने पंचायती राज निदेशालय, लोहिया भवन का भ्रमण किया तथा निदेशालय एवं प्रिट (पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान) के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में अपर सचिव के अतिरिक्त श्री आकाश दीप, मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा0), श्री मासूम अली सरवर, निदेशक पंचायती राज, श्री के.एस. अवस्थी, संयुक्त निदेशक, प्रिट, श्री आर.एस. चैधरी, उप निदेशक (पं0), श्री गिरिश चन्द्र रजक, उप निदेशक (पं0) एवं आर.जी.एस.ए. एवं प्रिट के कंसल्टेंट उपस्थित रहे।
इस अवसर पर आर.एस. चैधरी, उप निदेशक (पं0), गिरिश चन्द्र रजक, उप निदेशक (पं0), ग्राम्य विकास विभाग से बी0डी0ओ0, माल, ग्राम पंचायत से ग्राम प्रधान, श्वेता सिंह, सचिव, ग्राम पंचायत सदस्य, स्वयं सहायता समूह महिलायें एवं ग्राम सभा सदस्यों ने प्रतिभाग किया। अपर सचिव, भारत सरकार द्वारा दिनांक 05 अक्टूबर, 2018 को जनपद रायबरेली की ग्राम पंचायत/क्षेत्र पंचायत/जिला पंचायत का भ्रमण किया जायेगा।