लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने स्व0 चैधरी चरण सिंह के जन्मदिवस 23 दिसम्बर को किसान सम्मान दिवस के रुप में समुचित निष्ठा एवं गरिमा के साथ मनाए जाने का निर्णय लिया है। यह जानकारी प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त डा0 प्रभात कुमार ने यहां दी। उन्होंने बताया कि किसान सम्मान दिवस राज्य, जिला एवं ब्लाक स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
डा0 कुमार ने बताया कि राज्य स्तर पर लखनऊ के कृषि भवन स्थित प्रेक्षागृह में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। लखनऊ में आयोजित होने वाले समस्त राज्य स्तरीय कार्यक्रम मण्डलायुक्त, लखनऊ की देखरेख में सम्पन्न होगा।
कृषि उत्पादन आयुक्त ने समस्त मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि किसान सम्मान दिवस के उपलक्ष्य में किसान गोष्ठी एवं किसान प्रदर्शनी आयोजित की जाए एवं किसानों को सम्मानित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जनपद एवं ब्लाक स्तर पर आयोजित किसान सम्मान दिवस के आयोजन पर कृषि विश्वविद्यालय अपने क्षेत्र में आने वाले सभी कृषि विज्ञान केन्द्रों पर किसान विकास गोष्ठी एवं प्रदर्शनी तथा किसान मेलों का आयोजन करें। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमों हेतु शासन के नोडल अधिकारी कृषि निदेशक को बनाया गया है।