लखनऊ: प्रदेश के उद्यान विभाग द्वारा संचालित की जाने वाली एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना का लाभ अल्पसंख्यकों को दिये जाने हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष 2015-16 हेतु जनपदवार लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं।
यह जानकारी श्री दीपक त्रिवेदी, प्रमुख सचिव, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण ने दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यकों को उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से लक्ष्यों में न्यूनतम 20 प्रतिशत मात्राकरण कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
प्रमुख सचिव की ओर से समस्त मण्डलायुक्तों/जिलाधिकारियों को भेजे गये पत्र में निर्देश दिये गये है कि योजना में अल्पसंख्यकों हेतु निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। यदि किसी विशेष कारण से लक्ष्य प्राप्ति हेतु अल्पसंख्यक समुदाय के लाभार्थी उपलब्ध नहीं हो पाते हैं तो जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति की संस्तुति तथा मुख्य सचिव के माध्यम से शासन का अनुमोदन प्राप्त करने के पश्चात अल्पसंख्यकों के अवशेष लक्ष्य को अन्य समुदाय के लोगों से पूर्ण कर लिया जाय।
प्रमुख सचिव ने प्रत्येक माह की 07 तारीख तक वांछित विवरण/ सूचना शासन को उपलब्ध कराये जाने तथा निर्धारित शर्तों/प्रक्रिया का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये हैं।