14.8 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 09 सदस्य गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 09 अपराधियों को गिरफ्तार करने व उनसेे 08 चार पहिया वाहन बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफतार अभियुक्तगण का विवरणः-
1. राजीव शर्मा उर्फ राजीव गोस्वामी उर्फ राहुल पाण्डेय उर्फ रवि तिवारी उर्फ राजू गोली उर्फ बंटर पुत्र नथीलाल गोस्वामी नि0 म0नं0-131, शहीदनगर, शम्साबाद रोड थाना-सदर बाजार, आगरा हाल पता-प्लाॅट नं0-1, सरस्वतीपुरम् थाना-जानकीपुरम्, लखनऊ।
2. सुजान सिंह मीणा उर्फ गुट्या पुत्र रामधन मीणा नि0 घाघरेन थाना-बयाना, भरतपुर, राजस्थान।
3. जितेन्द्र गुप्ता उर्फ जीतू पुत्र रामचन्दर गुप्ता नि0 मो0 बडिहान, कस्बा व थाना-जैथरा, एटा हाल पता-फलैट नं0-सी-43, शिव पार्क, खानपुर गाॅव थाना-नीमसरायस, दिल्ली।
4. नन्दलाल उर्फ नन्दू उर्फ एन0डी0 पुत्र रामलखन यादव नि0 सोनबरसा थाना-दूपिया, गोण्डा हाल पता-ग्राम बरौला म0नं0-15, रिशि चैहान थाना-सै0-49, नोएडा, जिला-गौतमबुद्धनगर।
5. सुबोध कुमार यादव पुत्र इन्दल सिंह नि0 ग्राम घनश्यामपुरा, थाना-जसवंतपनगर, इटावा हाल पता-यादवनगर, जसवन्तनगर, इटावा।
6. नीरज पुत्र रामअवतार निषाद नि0 कुनैठी थाना-भरथना, इटावा।
7. इकबाल पुत्र अबरार नि0 211, हाजीपुरा, गली नं0-11, थाना-रसूलपुर, फिरोजाबाद।
8. रामबरन सिंह पुत्र कोमल सिंह नि0 नगलानरवल थाना-जसवंतनगर, इटावा।
9. सर्वेश यादव पुत्र मोहर सिंह नि0 भागलपुर, थाना-जसवंतनगर, इटावा।
बरामदगीः-
1. 08 अदद चार पहिया वाहन(03 सफाारी, 02 इनोवा, 02 स्विफ्ट डिजायर तथा एक वेरना गाड़ी)
2. 16 अदद मोबाइल फोन
दिनंाकः 04-03-2016 व दिनांकः12-07-2016 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश द्वारा अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफतार कर उनसे भारी संख्या में वाहन व अन्य सामाग्री बरामद गयी थी। इन गिरफतार अभियुक्तों से पूछताछ पर लखनऊ व उसके आसपास के जनपदोेें में सक्रिय अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के अन्य सदस्यों के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई थी, जिनके सम्बन्ध में अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु श्री अमित पाठक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश द्वारा डा0 अरविन्द चतुर्वेदी, अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया था।
इस सम्बन्ध में डा0 अरविन्द चतुर्वेदी, अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा इस गैंग के गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों से उनके अपराध करने के तरीके व गैंग के अन्य सदस्यों के सम्बन्ध में विस्तृृत जानकारी की थी तथा निरीक्षक श्री पी0के0 मिश्रा व निरीक्षक श्री राजेश त्रिपाठी को प्राप्त अभिसूचनाओं को विकसित करने हेतु निर्देशित किया था। अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि इस गैंग का सरगना राजीव शर्मा उर्फ राजीव गोस्वामी उर्फ राहुल पाण्डेय उर्फ रवि तिवारी उर्फ राजू गोली उर्फ बंटर है और अपने गैंग के सदस्यों के माध्यम से प्रमुख रूप से लखनऊ शहर से चार पहिया वाहनो की चोरी कराता है। यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि यह गैंग चोरी करते समय गाड़ी का ई0सी0एम0 निकाल पहले से सिन्क्रोनाइज्ड ई0सी0एम0 और इलैक्ट्रोनिक चाभी इस्तेमाल कर लेते हैं। चोरी करने के उपरान्त उस गाड़ी के इंजिन व चैसेस नम्बर की प्लेट को काटकर अथवा हटाकर किसी समान मेक और माॅडल की अन्य टोटल लाॅस की गाड़ी पर इंजिन/चैसेस नम्बर लगा देते हैं अथवा वैल्ड करा देेते हैं। ऐसी गाड़ियों को बरामद करने के बाद भी कोई ऐसा संकेत/चिन्ह सामान्य रूप से नही मिल पाता है, जिससे चोरी गये वाहन का मिलान हो सके।
इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 टीम द्वारा सूचना तन्त्र को विकसित किया गया, जिसके क्रम में दिनंाकः 31-08-2016 को दोपहर में विश्वसनीय स्रोत के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त राजू गोली अपने एक साथी के साथ चोरी की सफारी गाड़ी से गोमतीनगर क्षेत्र में मौजूद है। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एस0टी0एफ0 टीम द्वारा राजू गोली उपरोक्त को उसके साथी सुजान सिंह के साथ गिरफतार कर लिया गया।
अभियुक्त राजू गोली ने पूछताछ पर बताया कि वह सरस्वतीपुरम्/जानकीपुरम में रहता हॅै तथा अपना गैंग बनाकर लखनऊ शहर के विभिन्न क्षेत्रों से चार पहिया वाहन चोरी कराता है। यह भी बताया कि उसके सम्पर्क लखनऊ, कानपुर, मेरठ, गाजियाबाद तथा मुरादाबाद आदि स्थानो पर वहाॅ के कबाड़ियों से हैं जो इन्श्योरेन्स कम्पनियों से टोटल लाॅस वाले वाहनो को खरीदते हें। राजू गोली उन्हीं कबाड़ियों से ऐसे वाहन खरीद लेता है। राजू गोली एक ओर सम्बन्धित कबाड़ी से उस गाड़ी को खरीदकर उसका रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट तथा इंजिन/चैसेस नम्बर प्लेट प्राप्त कर लेता है और दूसरी ओर उसी मेक/माॅडल व रंग का वाहन चोरी करता है। इसके अतिरिक्त चोरी गये वाहन पर इंजिन/चैसेस नम्बर की प्लेट हटा देता है तथा बाॅडी में अंकित नम्बरो को काटकर टोटल लाॅस के समान वाहन पर उसे अंकित कर देता है। यह भी बताया कि इस काम को करने के लिए उसके कई जानकार लोग मोटी रकम लेकर इस धन्धे में उसका सहयोग करते हैं। इस प्रकार तैयार गाड़ी का इंजिन/चैसेस नम्बर टोटल लाॅस वाली गाड़ी पर पड़ जाता है किन्तु वास्तव में यह गाड़ी चोरी की होती है। राजू गोली उपरोक्त से पूछताछ पर कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई हैं, जिनका सम्बन्ध कई राज्यों से होना ज्ञात हुआ है, जिसकी पुष्टि की जा रही है। राजू गोली ने पूछताछ पर यह भी बताया कि चोरी की 02 गाड़ियां उसके जानकीपुरम् स्थित घर के पास खड़ी हैं , जिस पर एस0टी0एफ0. टीम द्वारा उन्हें बरामद किया गया।
गिरफतारशुदा अभियुक्त सुजान सिंह उपरेाक्त से पूछताछ के आधार पर एस0टी0एफ0 टीम ने जनपद-इटावा एवं फिरोजाबाद से अभियुक्तगण जितेन्द्र, नन्दू, इकबाल, सर्वेश, सुबोध, नीरज एवं रामबरन सिंह को गिरफतार किया गया तथा उनसे 05 वाहन बरामद किये गये। इन बरामद वाहनो के सम्बन्ध में अभियुक्तगण से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि बरामद वाहनो में से 06 वाहन लखनऊ के अलग-अलग स्थानो से चोरी किये गये हैं। इन वाहनो में अंकित चिन्हों के सम्बन्ध में कार कम्पनियों के विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। बरामद वाहनो में 02 सफारी, 02 इनोवा, एक स्विफट डिजायर तथा एक वरना कार लखनऊ शहर से लगभग 03 माह मे चोरी किया जाना ज्ञात हुआ है, जिसका मिलान विभिन्न थानो में पंजीकृत अपराधों से हो गया है। पूछताछ के आधार पर अन्य वाहनो की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हैं।
गिरफतार अभियुक्तगण को थाना-गोमतीनगर, लखनऊ में दाखिल कर उनके विरूद्ध मु0अ0सं0-1065 धारा-41/411/420/467/468/341 भादवि पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More