लखनऊ: प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंत्री श्री महबूब अली ने उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित इण्टरमीडियट की परीक्षा 2015 में प्रथम स्थान प्राप्त कुमारी ज्योति राठौर के आवास, पारा, लखनऊ तथा द्वितीय स्थान प्राप्त कुमारी मानसी जायसवाल के आवास दुब्बगा लखनऊ पर जाकर उन दोनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उन्होंने उन दोनों छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना किया तथा उनके परिवार के सदस्यों से भी भेंट किया। कुमारी ज्योति राठौर ने 500 में से 486 अंक 97.20 प्रतिशत प्राप्त करके प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कुमारी मानसी जायसवाल ने 500 में से 485 अंक प्राप्त करके प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ श्री पी0सी0 यादव, संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा लाखनऊ मण्डल श्रीमती सुप्ता सिंह सहित शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उनके साथ थे।