देहरादून: अन्तराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस 10 दिसम्बर 2015 को आयोजन होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा निर्धारण के सम्बन्ध में न्यायामूर्ति/मा0 अध्यक्ष उत्तराखण्ड मानवाधिकार आयोग विजेन्द्र जैन की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड मानवाधिकार आयोग के कार्यालय में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी।बैठक में न्यायामूर्ति विजेन्द्र जैन ने बताया कि अन्तराष्ट्रीय मानवाधिकार के अवसर पर ओ.एन.जी.सी ए.एन.एम. घोष आडिटोरियम में आयोजित होने वाली मानवाधिकार एवं सुशासन संगोष्ठि के मुख्य अतिथि श्री राज्यपाल डाॅ के.के पाॅल तथा विशिष्ट अतिथि मा0 मुख्यमंत्री हरीश रावत होंगे। बैठक में तय हुआ की मानवाधिकार के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए प्रदेश की कानून यूनिवर्सिटी तथा महा विद्यालयों के कानून पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष के 10-10 छात्रों को आमंत्रित किया जायेगा तथा इस विषय से जुड़े विभाग पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारी प्रतिभाग करेगें तथा विभागों के सचिव एवं विभागाध्यक्ष भी आमंत्रित किये जायेगें। बैठक में यह भी तय किया गया कि समस्त जिलो से एक-एक उप जिलाधिकारी तथा एक-एक नायब तहसीलदार को सन्दर्भदाताओं के रूप में आंमत्रित किये जायेगें जो यहा पर प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद मानवाधिकार एवं सुशासन पर अपने-अपने जनपदों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेंगे। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्रीगण, विधायकगण, दायित्वधारी, सदस्य विधानसभा को आमंत्रित करने हेतु अध्यक्ष उत्तराखण्ड मानवाधिकार आयोग द्वारा व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित करने के निर्देश नोडल अधिरियों को दिये गये। संगोष्ठि में सीट एरेजमेन्ट, पेयजल, फोटोग्राफी, कार्ड वितरण उत्तराखण्ड मानवाधिकार विषयक साहित्सा वितरण आदि व्यवस्थाएं के सम्बन्ध में अधिरियों को जिम्मेदारी दी गयी।