देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर जारी अपने संदेश में कहा है कि विकास कार्यों का लाभ आम जनता तक पहुंचे, इसके लिए राज्य के प्रत्येक नागरिक को शिक्षित होना आवश्यक है, ताकि वह सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर इससे लाभान्वित हो सके।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि अन्य प्रदेशों की तुलना में उत्तराखण्ड की साक्षरता दर काफी बेहतर स्थिति में है। प्रदेश में साक्षरता के साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि राज्य में शत-प्रतिशत साक्षरता के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए हमें जन आन्दोलन चलाकर कार्य करना होगा, ताकि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति निरक्षर न रहे। महिला साक्षरता दर में वृद्धि के लिए भी सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगेे। उन्होंने विशेष रूप से बालिकाओं तथा महिलाओं में साक्षरता बढ़ाने के लिए कार्य करने की आवश्यकता बताई।