23 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

अन्तर्राष्ट्रीय नेपाली लोक गायक देवराज आले व गायिका नीता पुन ने लोगों को झूमने पर किया मजबूर

उत्तराखंड

 देहरादून:  वीर गोर्खा कल्याण समिति द्वारा द्वितीय गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2018 तीन दिवसीय मेला महेन्द्र ग्राउन्ड गढ़ी कैन्ट, देहरादून में 2 नवम्बर से 4 नवम्बर तक चल रहा है।

द्वितीय गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव के मेले में पहले दिन व दूसरे दिन लोगों ने जमकर खरीददारी की। वीर गोर्खा कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री श्रवण सिंह प्रधान ने बताया कि मेले में लोगों का उत्साह देखकर वे भी काफी उत्साहित हुए हैं। उन्होंने बताया कि मेले में घरों की सजावट, खाने पीने की सामग्री व बच्चों के लिए खिलौने से लेकर सभी लोगों के लिए कपड़े काफी किफायती दामों में उपलब्ध है। खाने में नेपाली सेल की रोटी काफी चल रही है। इसके साथ ही संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद ले रहे हैं।

द्वितीय गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव के दूसरे दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में श्री प्रकाश पंत जी कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार ने शिरकत की। उनका स्वागत वीर गोर्खा कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने नेपाली पोशाक भेंट के साथ ही कार्यक्रमों का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत गणेश वंदना के साथ हुई जिसके बाद राई समाज के कलाकारों रिजुल राई, समिक्श राई, पूजा राई, तेन्जिन, श्ररना वनदना ने चंडी नाव गीत पर सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया जिसके बोल रक्षा माँगर चड़ीं माई नेपाली दाजू भाई….थे।

आर.के.एस. धारचुला दून के द्वारा छलिया गीत पर प्रस्तुति दी गई। मोहव्बेवाला से आये कलाकारों जोतसना गुरूंग, विदुशी गुरूंग, विजेता गुरूंग ने नेपाली डांस की प्रस्तुति दी जिसके बोल टाकुन-टुकुन….थे। वहीं वीर गोरखा समिति के साहिल राना, सुशांत गुरूंग, निशा, रेनुका राना, मोना राना, मीना थापा, सुशिला गुरूंग, अंजली राना द्वारा झीलके शेना…..गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी। उत्तराखण्ड के अलग-अलग स्थानों से आये स्थानीय कलाकारों ने नेपाली गीतों गोजे म दाम छईना.., रेली खोला वगर…, सुर्के थैलो चेप्टे-चेप्टे पिरूग्डो…, खुखरी नृत्य प्रस्तुत किए। मान्यता, श्रष्टी, अकांकशा व हिमानी ने कन्या भ्रूण हत्या पर एक स्पेशल परफॉरमेंस देकर सभी को प्रभावित किया।

अन्तर्राष्ट्रीय नेपाली लोक गायक देवराज आले व गायिका नीता पुन ने एक के बाद एक नेपाली गीतों की प्रस्तुतियां देकर प्रांगढ में मौजूद सभी लोगों को झूमने में मजबूर कर दिया। जब देवराज आले व नीता पुन ने अपने गीतों की प्रस्तुति दी तो सभी लोगों ने अपने-अपने स्थानों पर खड़ें होकर झुमकर नाचने लगे।

सोनी टी0वी0 सुपर डान्सर फाईनिलिस्ट आकाश थापा ने हिन्दी गीतों पर अपनी प्रस्तुतियां देकर मेले में मौजूद सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं द वाईस इण्डिया किड्स फाईनिलिस्ट शिकाईना मुखिया ने भी अपनी सुरीली आवाज से सभी लोगों को प्रभावित किया। उन्होंने नेपाली व हिन्दी गीतों की प्रस्तुति दी।

मुख्य अतिथि श्री प्रकाश पंत कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार ने कहा कि वीर गोर्खा कल्याण समिति मुझे यहां बुलाया इसके लिए मैं पूरे परिवार का धन्यवाद करता हूं। पिछले वर्ष भी मैं इस मेले में उपस्थित था। देखकर अच्छा लगा कि गोर्खा समाज अपनी संस्कृति को संजोकर रख रहा है और पूरे देश को एक पैगाम दे रहा है कि सभी लोगों को एक साथ मिलकर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि में गोर्खा कल्याण समिति का बधाई देता हूं वे हर वर्ष इस तरह के कार्यक्रम करते रहें।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मंच का संचालन वीर गोर्खा कल्याण समिति के सहसचिव देविन शाही अपनी दमदार अवाज में नेपाली व हिन्दी भाषा में कर रहे है। बीच-बीच में वे अपनी आवाज से लोगों का मनोरंजन भी करते रहते हैं उनका साथ मंच पर सुनीता जी दे रही हैं।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में वीर गोर्खा कल्याण समिति के मुख्य संरक्षक ले0 जनरल राम सिंह प्रधान, संरक्षक मेघ बहादुर थापा, मेजर बी0पी0 थापा अध्यक्ष एवरेस्ट चैम्बर ऑफ कार्मस उत्तराखण्ड व रमेश गुरूंग, अध्यक्ष श्रवण सिंह प्रधान वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल थापा, उपाध्यक्ष सूर्य विक्रम सिंह शाही व श्रीमती उर्मिला तामंग, महासचिव विशाल थापा, कोषाध्यक्ष टेक बहादुर थापा, सचिव सुनील खत्री, सहसचिव देविन शाही, सांस्कृतिक सचिव श्रीमती यामू राना, डमर थापा, संजय थापा, आशुं थापा, झगु माया राना, रितु राना, कर्मिता थापा, बबीता गुरूंग, सोनाली क्षेत्री, देवकला दिवान, राजन थापा, नरेश थापा, के0 ओम थापा एवं बुद्वेश राईं, बलदेव क्षेत्री सहित वीर गोर्खा कल्याण समिति के कई कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More