देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत से मुख्यमंत्री आवास कैन्ट रोड़ में इन्टरनेशनल आॅयल कारपोरेशन, संयुक्त अरब अमीरात के अध्यक्ष फैजल रहीम ने भेंट की। उन्होंने प्रदेश में ऊर्जा, सोलर इनर्जी, पैट्रोलियम, एलपीजी गैस प्लांट, सड़क, टनल व एलिवेटेड रोड़ से सम्बन्धित योजनाओं के विकास में वित्तिय व तकनीकि सहयोग का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के समक्ष रखा।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने फैजल रहीम से प्रदेश में अवस्थापना सुविधाओं के विकास में सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने प्रदेश में वाटर बाॅडी बनाने व जल विद्युत योजनाओं में निवेश के साथ ही रामनगर, कोटद्वार के मध्य एलिवेटेड रोड़ बनाने, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, गैरसैंण आदि टनल निर्माण के साथ ही विभिन्न शहरों में रिंग रोड़ बनाने के साथ अन्य अवस्थापना सुविधाओं के विकास मंे संभावना तलाशने को कहा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों के सहयोग से छोटे सोलर व हाइड्रोप्रोजेक्टों में भी वित्तीय व तकनीकि सहयोग की संभावन तलाशी जाये।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अधीन राज्य में एलपीजी प्लान व पैट्रोलियम संयत्रो की स्थापना में भी व्यापक संभावनाये है, इसके लिये राज्य सरकार के स्तर पर पूरे सहयोग का भी आश्वासन दिया। श्री फैजल के प्रस्ताव पर विचार कर उन्हें अमल में लाने के लिये मुख्यमंत्री श्री रावत ने मुख्य प्रधान सचिव राकेश शर्मा को सचिव स्तरीय कमेटी गठित कर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
7 comments