नई दिल्ली: दुनिया भर में सुरक्षित और बेहतर सड़कों के लिए काम करने वाली जिनेवा, स्विट्जरलैंड की गैर लाभकारी संस्था इंटरनेशनल रोड फेडरेशन (आईआरएफ) ने देश भर में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने वाले पत्रकारों के लिए सालाना पुरस्कारों की शुरुआत की है।
आईआरएफ ने सड़क सुरक्षा में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की अहम भूमिका को देखते हुए अपनी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहल के तहत दो रिपोर्टरों/एडिटरों को सम्मानित करने का फैसला किया है। इन पुरस्कारों की शुरू इसी साल से हो रही है।
सालाना सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान पत्रकारों को नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार के तहत प्रशस्ति पत्र, प्रमाणपत्र और 100,000 रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। दूसरे पुरस्कार के तहत प्रशस्ति पत्र, प्रमाणपत्र और 50,000 रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा।
इसके अलावा आईआरएफ सड़क सुरक्षा के लिए प्रभावशाली काम करने वाले हर राज्य से सर्वश्रेष्ठ संवाददाता चुनकर उसे सम्मानित करेगा। इसके तहत हर राज्य के बेहतरीन संवाददाता को प्रशस्ति पत्र, प्रमाणपत्र और 21,000 रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा।
इस पुरस्कारों के लिए पत्रकार किसी भी भाषा में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने वाले न्यूज स्टोरी, फीचर, आलेख, संपादकीय भेज सकते हैं। इसे हर साल 15 दिसंबर तक भेजा जा सकेगा। और नई दिल्ली में जनवरी में होने वाले सालाना सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान पुरस्कारों का एलान किया जाएगा।
आईआरएफ (इंडिया चैप्टर) के पास इन पुरस्कारों के लिए नामांकन भेजा जा सकता है। इसका फॉर्मेट हमारी वेबसाइट www.indiairf.com पर उपलब्ध है।
किसी भी जानकारी के लिए कृपया संपर्क करें india@irfnet.ch

2 comments