23.7 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

अन्तर्राष्ट्रीय वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेष एस0टी0एफ0 वन्य जीव के संयुक्त अभियान में अन्तर्राष्ट्रीय वन्य जीव तस्कर मोहम्मद अहमद को गुरूग्राम से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
मोहम्मद अहमद पुत्र अब्दुल रऊफ निवासी मसवानी, थाना कोतवाली, फतेहपुर। हाल पता मकान नं0 1610/2 डीएलएफ, फेस-चार, थाना सेक्टर-29, गुरूग्राम।

बरामदगीः-
एक अदद मोबाईल फोन

एस0टी0एफ0 वाइल्ड लाईफ, भोपाल ने अनेक वन्य जीव अपराधों में संलिप्त अपराधी अहमद उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेष, लखनऊ से सहयोग मांगा। श्री अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश, लखनऊ ने अहमद उपरोक्त की गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक डा0 अरविन्द चतुर्वेदी को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

डा0 अरविन्द चतुर्वेदी, अपर पुलिस अधीक्षक ने एस0टी0एफ0 वाइल्ड लाइफ, भोपाल में तैनात डी0सी0एफ0 श्री रीतेष सिरोठिया से सम्पर्क कर अहमद उपरोक्त की आपराधिक गतिविधियों एवं आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में सूचनाऐं एकत्र कीं। अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि मध्य प्रदेष में ग्वालियर, राजगढ़, सागर से लेकर महाराष्ट्र के होषंगाबाद  तक ‘‘कुछबचिया’’ जनजाति के लोग पेंगुलिन का षिकार कर उसके स्केल के अवैध व्यापार में संलिप्त हैं। इनमें हरी सिंह कुछबचिया और रघुवीर उर्फ कालीचरन कुछबचिया के संगठित गिरोह बड़े स्तर पर पेंगुलिन स्केल, लैपर्ड की खाल, औटर (ऊद बिलाव) की खाल आदि प्रतिबंधित वन्य जीव पदार्थों को षिकारियों से खरीदकर मध्य प्रदेष, उत्तर प्रदेष, दिल्ली आदि राज्यों मे बेचते हैं।

दिनांक 31-12-2015 को ग्वालियर में हरीसिंह कुछबचिया के पास से 27 किलो पेंगुलिन स्केल बरामद होने के बाद पंजीकृत केस में अब तक 30 पोचर और अवैध तस्करों के नाम प्रकाष में आ चुके हैं, जिनमें अहमद उपरोक्त का नाम भी शमिल है। उल्लेखनीय है कि उक्त केस में अब तक 17 कुछबचिया  और 10 तस्कर गिरफ्तार किये जा चुके हैं।

इसी प्रकार दिनांक 17-01-2017 को नरसिंहगढ़, जिला राजगढ़ में पंजीकृत केस में गुलाबचन्द नाथ और कुख्यात अपराधी रघुबीर उर्फ कालीचरन कुछबचिया के पास से 11 टाईगर आयरन ट्रैप (कुड़का), 01 किलो पेंगुलिन स्केल, 04 कोबरा सांप, 2.5 किलो जैकाल (सियार) का मांस, 500 ग्राम हाईना के बाल बरामद हुए थे। इस केस में अवैध माल को मोहम्मद शमीम (कानपुर), मोहम्मद अहमद (फतेहपुर) उपरोक्त को बेचने के साक्ष्य प्रकाष में आए थे, जिनमें वह वांछित था। रघुबीर उर्फ कालीचरन 119 खालों के कुख्यात केस में गिरफ्तार हो चुका है, जिसकी सप्लाई उसने कुख्यात तस्कर संसार चन्द्र को थी। इस तस्करी में भी मोहम्मद अहमद संलिप्त रहा था। उसके व अन्य गैंग सदस्यों के विरूद्ध मध्य प्रदेष पुलिस, मध्य प्रदेष वन्य विभाग व राजस्थान सी0आई0डी0 में कई केस दर्ज हैं।

डी0सी0एफ0 श्री रीतेष ने बताया कि उनकी इकाई द्वारा पेगुलिन स्केल की तस्करी के सम्बन्ध में लगभग 10 केस दर्ज कराये जा चुके हैं, जिसमें विभिन्न प्रान्तों से अब तक 134 षिकारी, बिचैलियों व तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

जमीनी सूचना विकसित करने पर ज्ञात हुआ कि अहमद उपरोक्त पंजाब व हरियाणा मे रह रहा है, क्योंकि मध्य प्रदेष एसटीएफ ने कई बार उसके फतेहपुर स्थित घर पर दबिष दी है। स्थानीय लोगों ने भी उसके वन्य जीव अपराधों में संलिप्त होने की जानकारी दी। डा0 अरविन्द चतुर्वेदी ने निरीक्षक श्री हेमन्त भूषण सिंह के नेतृत्व में निरीक्षक श्री विमल गौतम, आरक्षी अरविन्द, कान्स0 आलोक रंजन पाण्डेय की टीम गठित की। गुरूग्राम में अहमद उपरोक्त की उपस्थिति की जानकारी मिलने पर श्री रीतेष सिरोठिया से सम्पर्क कर ए0सी0एफ0 श्री संदेष महेष्वरी के नेतृत्व में मध्य प्रदेष वाइल्ड लाइफ की एक टीम सहयोग के लिये गुरूग्राम पहुँच गई। आज अपराह्न एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेष व एस0टी0एफ0 मध्य प्रदेष वाइल्ड लाइफ के संयुक्त अभियान में मोहम्मद उपरोक्त को डी0एल0एफ0 फेस-चार से गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ पर मोहम्मद अहमद उपरोक्त ने बताया कि फतेहपुर में चमड़े का व्यापार करता था। इस सिलसिले में वह ग्वालियर और कलकत्ता जाता था। वहीं वर्ष 2008 में इसका परिचय पैंगोलिन स्केल के अवैध व्यापार करने वालों से हो गया। बड़े मुनाफे के लालच में उसने मध्य प्रदेष में रघुवीर नि0 गुना और होइ लाल नि0 ग्वालियर के माध्यम से माल खरीदना शुरू कर दिया। जमाल, इकबाल और नइम उर्फ चाचा कलकत्ता से माल लेनें कानपुर या दिल्ली आते थे और वे  लोग म्यनमार के रास्ते चीन भेज देते हैं। अहमद ने स्वीकार किया कि वह अब तक 300 किलोग्राम से अधिक पैंगोलिन स्केल की तस्करी कर चुका है।

मोहम्मद अहमद का आपराधिक इतिहासः-
1-    पी0ओ0आर नं0 25615/01, दि0 17-01-2017 धारा 2/9/39/44/48 /50/51/52 भा0 वन्य जीव अधिनियम-1972, नरसिंहगढ़, राजगढ़, मध्य प्रदेष।
2-    पी0ओ0आर नं0 4840/04 दि0 03-12-2017, धारा 2/9/39/44/48 /50/51/52 भा0 वन्य जीव अधिनियम-1972, ग्वालियर, मध्य प्रदेष।
गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद अहमद को नरसिंहगढ़ के सक्षम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More