नई दिल्ली: अंतराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर केंद्रीय श्रम और रोजगार राज्य मंत्री( स्वतंत्र प्रभार) श्री बंडारू दत्तात्रेय ने श्रमिको को बधाई दी है। अपने संदेश में श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि
श्रमिक दिवस के अवसर पर सभी श्रमिक साथियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। “श्रमदेव जयते” का मंत्र हमें देश के प्रत्येक श्रमिक को सर्वश्रेष्ठ अवसर प्रदान करने के लिए न्यायसंगत श्रम बाजार सृजित करने के प्रति दिशा दिखाएगा।
इस अवसर पर मैं गत एक वर्ष में श्रमिकों को उचित सामाजिक सुरक्षा के साथ गुणवत्तापरक रोजगार प्रदान करने और निर्धनता और खतरों से बचाव के लक्ष्य के अनुरूप श्रम और रोजगार मंत्रालय के प्रमुख कार्यक्रमों और उपलब्धियों की जानकारी साझा करना चाहता हूं।
विश्व भर में मंदी के बीच भारत तेजी से वृद्धि करने वाले देश के रूप में उभर कर सामने आया है। हमारा देश सर्वाधिक युवा श्रमिकों से संपन्न है। इसलिए रोजगार सृजन हमारी विकास और वृद्धि नीति का केंद्र बिंदु है। मेरा मंत्रालय स्टार्टअप और एमएसएमई सहित व्यापार के लिए उचित सुविधा प्रदान कर रोजगार सृजन के लिए प्रतिबद्ध है। रोजगार सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए श्रमिकों के लिए वेतन सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा हमारी उच्च प्राथमिकता है। श्रम कानूनों को लागू करते समय पारदर्शिता और उत्तरदायित्व तय करने के लिए प्रति हम कार्यरत हैं।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के शानदार नेतृत्व में हमारी सरकार सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। श्रम और रोजगार मंत्रालय ने संगठित और असंगठित क्षेत्रों के श्रमिको को सामजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए दृढ़ निश्चय के साथ कई कदम उठाए हैं।कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में सातों दिन चौबीसों घंटे सेवा प्रदान करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी के अधिक प्रयोग से विस्तृत सुशासन सुधार लागू किए गए हैं। संगठन ने लगभग 6.57 करोड़ यूएएन सदस्यों को आवंटित किए हैं और लगभग 2.49 करोड़ श्रमिकों ने मोबाइल नंबर का प्रयोग करते हुए इसका प्रयोग किया है। इससे श्रमिकों को विभिन्न लाभ प्राप्त हो रहे हैं। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने ई-गर्वेनेंस से एम-गर्वेनेंस की ओर बदलाव किया है और मोबाइल एप्लीकेशन की शुरूआत की है। अब तक 8.77 लाख लोगों ने मोबाइल एप डाउनलोड किया है। कर्मचारी भविष्य निधि संघठन ने ईपीएफ सदस्यों को सहायता प्रदान करने के लिए आन लाइन सहायता डेस्क सृजित की है और अब तक 65 हजार मामलों में इससे मदद प्रदान की गई है।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में दूसरा बड़ा सुधार बेहतर स्वास्थ्य सेवाए प्रदान करने की दिशा में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 20.07.2015 को अग्रिम स्वास्थ्य सुधार कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके अंतर्गत ईएसआई लाभकर्ताओं( बीमित व्यक्ति और उनके परिजन) के इलेक्ट्रानिक स्वास्थ्य रिकॉर्ड की आनलाइन उपलब्धता, इंद्रधनुष अभियान के अंतर्गत प्रत्येक दिन चादर बदलने को सुनिश्चित करने, आपातकालीन और आकस्मिक दुर्घटना के समय सलाह लेने के लिए मेडिकल हेल्पलाइन नंबर 1XXX XX 3839, वरिष्ठ नागरिकों और निःशक्तजन के लिए विशेष ओपीडी की व्यवस्था जैसे कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही चुने हुए शहरी इलाकों में पायलट आधार पर चुने हुए असंगठित श्रमिक जैसे रिक्शा चालक और आटो रिक्शा चालक को भी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।
मेरा मंत्रालय राष्ट्रीय कैरियर सेवा (एनसीएस) को क्रियान्वित कर रहा है जो रोजगार की तलाश करने वालो, रोजगारदाताओं और प्रशिक्षणप्रदाताओं को सूचना प्रौद्योगिकी के प्रभावी प्रयोग द्वारा एक मंच पर लाकर जन रोजगार सेवाओं में सुधार लाएगा और इन्हें सशक्त करेगा श्रम और रोजगार मंत्रालय ने वर्ष 2016-17 में 1 हजार करोड़ रुपए के आवंटन से उद्योगों में रोजगार सृजन को प्रोत्साहित करने के लिए एक नई योजना प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ किया।
बोनस का भुगतान (संशोधन) अधिनियम, 2015 के अंतर्गत पात्रता सीमा को 10,000 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 21,000 रुपये प्रति माह तथा गणना सीमा को 3,500 रुपये से बढ़ाकर 7,000 रुपये किया गया। बोनस का भुगतान अधिनियम,1965 में इन बदलावों से हजारों श्रमिकों को लाभ मिलेगा और भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर के 125 वे जंयती वर्ष में ये उन्हें सच्ची श्रद्धाजंलि होगी जो दिल से श्रमिक वर्ग के लिए कार्य करते रहे।