देहरादून: अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को गढ़ीकैन्ट स्थित शहीद दुर्गामल पार्क में योग पार्क का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि इस योग पार्क में औषधीय वृक्ष भी लगाये जायेंगे। इस प्रकार यह पार्क योग व हर्बल पार्क के रूप में एक सौगात है। उन्होंने इस योग पार्क की स्थापना में छावनी परिषद एमडीडीए व शान्ति कुंज के सहायोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि योग स्वस्थ्य जीवन का आधार है। अधिक से अधिक लोग इससे जुड़े, यह हमारा प्रयास है।