लखनऊ: शैक्षिक सत्र 2018-19 के अन्तर्गत अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, सिक्ख, इसाई, बौद्ध, जैन एवं पारसी) के छात्र-छात्राएं आगामी 15 अक्टूबर तक प्री-मैट्रिक तथा 31 अक्टूबर तक पोस्ट-मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु भारत सरकार की वेबसाइट scholarship.gov.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण निदेशक, श्री मनोज सिंह के अनुसार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नेशनल स्कालरशिप पोर्टल के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के अधीन प्रदेश के नवीनीकरण एवं नये पात्र छात्र/छात्राओं हेतु प्री-मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम के तहत 5,11,912 छात्र/छात्राओं, पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम के तहत 85,318 छात्र/छात्राओं तथा मेरिट-कम-मीन्स स्कालरशिप स्कीम के तहत 10,238 छात्र/छात्राओं को लाभान्वित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।