नई दिल्ली: कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में सार्वजनिक उपक्रम चयन बोर्ड (पीईएसबी) में एक सदस्य के रिक्त पद के लिए 55 वर्ष से ऊपर की आयु के योग्य व्यक्तियों से आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।
विशिष्ट सेवाओं या पूर्व प्रशासनिक अधिकारी जिन्होंने भारत सरकार में कम-से-कम एक वर्ष के लिए सचिव या उसके समकक्ष पद पर कार्य किया हो अथवा केंद्र/राज्य सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों में या निजी क्षेत्र में मुख्य प्रबंध निदेशक अथवा प्रबंध निदेशक के पद पर कम से कम 2 वर्ष तक नियमित कार्य किया हो ऐसे व्यक्ति इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदक को वरिष्ठ प्रबंधन कर्मियों के चयन करने का अनुभव होना चाहिए। इस पद के लिए वेतन मान स्वीकार्य भत्तों के साथ 80,000 रुपये (निर्धारित) प्रतिमाह भारत सरकार के सचिव के बराबर है। पीईएसबी में एक सदस्य 65 वर्ष की आयु सीमा तक तीन वर्ष के लिए कार्यभार संभालता है।
विस्तृत जानकारी के लिए कृपया विभाग की वेबसाइट www.persimn.gov.in देखें।
आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 25 जून, 2015 है।