इंडियन प्रीमियर लीग के मीडिया राइट्स खरीदते ही स्टार इंडिया ने बड़ा ऐलान कर दिया है। स्टार इंडिया ने साफ कह दिया है कि उनका कोशिश होगी कि आईपीएल में फोकस ग्लैमर पर नहीं, बल्कि क्रिकेट पर हो। स्टार का कहना है कि आईपीएल को भी इंटरनेशनल क्रिकेट की तरह गंभीरता से लिए जाने की जरूरत है, न कि सिर्फ मनोरंजन के तौर पर।
स्टार इंडिया के सीईओ उदय शंकर ने मीडिया राइट्स मिलने के बाद खुशी का इजहार किया और कहा कि स्टार हमेशा ही खेल को आगे बढ़ाने में यकीन रखता है और आईपीएल को भी वो इसी सोच के साथ आगे ले जाना चाहेंगे, जहां फोकस खेल पर ही हो।
गौरतलब है कि साल 2018 में इंडियन प्रीमियर लीग का 11वां सीजन खेला जाना है। पिछले दस सीजन से आईपीएल के टेलीकास्ट राइट्स सोनी के पास थे और मैचों का सीधा प्रसारण सोनी के सेट मैक्स चैनल पर होता था। लेकिन इस बार स्टार इंडिया ने टेलीविजन और डिजिटल राइट्स खरीद लिए हैं। यानी अब आईपीएल का प्रसारण स्टार के किसी चैनल (संभवतः स्टार स्पोर्ट्स) पर होगा। स्टार इंडिया ने 16 हजार करोड़ से ज्यादा की बोली लगाकर सोनी को पछाड़ा और मीडिया राइट्स पर कब्जा किया। सोनी ने 11 हजार से आगे की बोली नहीं लगाई।
पिछले दस साल में आईपीएल ने कई घरेलू खिलाड़ियों को मौका दिया और उनमें से कई ने भारतीय टीम के लिए भी अच्छा प्रदर्शन किया। विदेशी खिलाड़ियों को भी खेल निखारने में आईपीएल ने काफी मदद की है। लेकिन फिर भी बेतहाशा ग्लैमर और तमाम विवादों के बीच आईपीएल की छवि पायजामा क्रिकेट सी बन गई। इसी संदर्भ में बात करते हुए उदय शंकर ने साफ कहा कि अब फोकस ग्लैमर पर नहीं, बल्कि क्रिकेट पर होगा। हालांकि शंकर ने ये भी कह दिया कि उनका ये मतलब कतई नहीं कि वो पहले के लोगों पर सवाल उठा रहे हैं।
उदय शंकर ने इस बात को भी खारिज किया कि उनकी कंपनी ने आईपीएल राइट्स के लिए जरूरत से ज्यादा कीमत चुका दी है। उनका कहना है कि आईपीएल के रोमांच को देखते हुए ये कीमत वाज़िब है।