मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग का 11वां संस्करण सात अप्रैल को मुम्बई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले उद्घाटन मुकाबले के साथ ही शुरू हो जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए सभी फे्रंचाइजी टीमों ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। हालांकि अभी टूर्नामेंट शुरू होने में समय बाकी है, लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के कुछ स्टार खिलाड़ी जमकर मस्ती कर रहे हैं।
इन खिलाडिय़ों में भारतीय कप्तान विराट कोहली, सुरेश रैना और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन है। लंबे अर्से बाद टीम में वापसी कर रहे ऑलराउंडर रैना श्रीलंका ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें उनके अलावा सलामी बल्लेबाज धवन और टीम इंडिया के कप्तान विराट भी दिखाई दे रहे हैं।
ये तीनों खिलाड़ी हंसते हुए बेहद कूल अंदाज में दिख रहे हैं जहां रैना और धवन सेल्फी ले रहे हैं तो वहीं पीछे विराट शॉट््स पहने खड़े हैं और दोनों को जीभ चिढ़ा रहे हैं। रैना ने इस तस्वीर के साथ लिखा टीम बांडिंग से फन बांडिंग तक।
सुरेश रैना अब एक बार फिर से आईपीएल में चुन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। पिछले दो टूर्नामेंट में रैना ने गुजरात लॉयंस की कप्तानी की थी, जबकि इस बार उनकी पुरानी टीम चेन्नई ने अगले संस्करण के लिए उन्हें टीम में रिटेन किया है।
समाचार जगत