पंजाब: आईपीएल सीजन 10 के 33वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 26 रनों से हरा दिया. सनराइजर्स हैदराबाद के 208 रनों का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 181 रन ही बना सकी. पंजाब कि ओर से शॉन मार्श ने सर्वाधिक 84 रन की पारी खेली. टीम के बाकी बल्लेबाज आज भी फिसड्डी साबित हुए. मार्श ने 50 गेंद खेले जिसमें 14 चौके ओर 2 छक्के शामिल हैं. लेकिन बाकी बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की बदौलत पंजाब मैच जीतने में असफल साबित हुई.
सनराइजर्स हैदराबाद 15वें ओवर में वृद्धिमान साहा के रूप में पांचवां झटका लगा. साहा ने 4 गेंद में 2 रन बनाकर कौल का शिकार बने. चौथी सफलता मॉर्गन के रूप में मिली. मॉर्गन ने 21 गेंद में 26 रनों की पारी खेलकर राशिद खान की गेंद पर कैच आउट हो गए. सनराइजर्स को तीसरा झटका ग्लेन मैक्सलेव के रूम में लगा. मैक्सवेल इस मैच में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. मैक्सवेल का विकेट सिद्धार्थ कौल ने लिया.
किंग्स इलेवन पंजाब को दूसरे विकेट के रूप में मनन वोहरा का बड़ा विकेट हासिल हुआ. वोहरा 6 गेंद में 3 रन बनाकर नेहार की बॉल पर कैच आउट हुए. सनराईजर्स को पहला झटका मॉर्टिन गुप्टिल के रूप में लगा. गुप्टिल 23 के स्कोर पर भुनेश्वर कुमार का शिकार बने. गुप्टिल ने 11 गेंद में चार चौके और एक छक्के जडें.
इससे पहले मैच की पहली पारी में टॉस हार बल्लेबाजी करने आई सनराइजर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 207 रन बना सकी. सनराइजर्स की ओर से तीन बल्लेबाजों ने आज तेजी से रन बनाते हुए अर्धशतकीय पारी खेली. टीम की ओर से ओपनर शिखर धवन ने सर्वाधिक 77 रनों का योगदान दिया.