जयपुर: आईपीएल 2018 में रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। कप्तान केन विलियमसन (63) की फिफ्टी की मदद से हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 151 रन बनाए।
हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसका पहला विकेट महज 17 रन पर गिर गया। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 6 रन के निजी स्कोर पर के. गौतम की गेंद पर बोल्ड हो गए। बाद में एलेक्स हेल्स (45) और कप्तान केन विलियमसन (63) ने पारी संभाली, लेकिन लगातार झटकों ने टीम को मुश्किल में डाल दिया। दूसरा विकेट हेल्स का गिरा, जिनको भी गौतम ने आउट किया। हेल्स का कैच संजू सैमसन ने पकड़ा। वहीं कप्तानी पारी के बाद विलियम्सन 15वें ओवर में आउट हुए। ईश सोढ़ी की गेंद पर विकेट कीपर जोस बटलर ने उनका कैच पकड़ा।
शाकिब अल हसन की कुछ खास नहीं कर सके और 6 रन के निजी स्कोर पर आर्चर की गेंद पर बोल्ड हो गए। पांचवां विकेट युसूफ पठान का गिरा, जिन्होंने महज 2 रन बनाए। मनीष पाण्डे 16 रन ही बना सके। सातवां विकेट राशिद खान का गिरा, जो महज एक रन बना सके। राजस्थान रॉयल्स की ओर से जे. आर्चर ने तीन विकेट लिए। वहीं गौतम को दो विकेट मिले।
टीमें:
सनराइजर्स हैदराबाद : रिद्धिमान साहा, शिखर धवन, एलेक्स हेल्स, केन विलियम्सन (कप्तान), मनीष पांडे, शाकिब अल हसन, बासिल थंपी, युसूफ पठान, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा।
राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, राहुल त्रिपाठी, धवल कुलकर्णी, के. गौतम, ईश सोढ़ी, महिला लोमरोर, जयदेव उनादकट, जोफ्रा आर्चर।