पुणे: आईपीएल 2018 के तहत सोमवार 30 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ होगा। पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली आठ विकेट से करारी हार के बाद चेन्नई के सामने दिल्ली को हराकर जीत की पटरी पर लौटने की चुनौती होगी जबकि पिछले मैच में नए कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व कोलकाता नाइट राइडर्स को 55 रन से हराकर जीत की पटरी पर लौटी दिल्ली की टीम के सामन अपने इस आत्मविश्वास को बनाए रखने की बड़ी चुनौती है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में लगातार तीन मैच जीतने के बाद अपने दूसरे घरेलू स्टेडियम महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर शनिवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई के खिलाफ आठ विकेट से हारने के बाद अब इस मैच में दिल्ली को हराकर शानदार वापसी के इरादे से ही मैदान पर दस्तक देगी। सीजन 11 के तहत सात मैच खेलने वाली धौनी की टीम पांच मैच जीतकर अंक तालिका में फिलहाल सबसे उपर है।
आपको बदा दें कि दोनों चेन्नई और दिल्ली के बीच यह मुकाबला बेहद ही कड़क मालूम पड़ता है। क्योंकि चेन्नई के प्रमुख खिलाफ अंबाती रायडू, सुरेश रैना, शेन वाटसन, डयन ब्रावो और खुद कप्तान धौनी शानदार फार्म में चल रहे हैं, जबकि दिल्ली के नए कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ युवा बल्लेबाड पृथ्वी शॉ के साथ ऋषभ पंत और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी भी फॉर्म में दिख रहे हैं।
इन दोनों टीमों के खिलाड़ियों के फॉर्म को देखते हुए ऐसा लगा रहा है जैसे सोमवार रात आईपीएल में कोई बड़ा इतिहास रचा जाएगा। ये सभी खिलाड़ी किसी भी गेंदबाज की धुनाई कर सकते हैं, ऐसे में ऐसा भी कह सकते हैं कि आज पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम रनों के सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकता है। ऐसा सिर्फ पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए ही नहीं बल्कि चेस करने वाली टीम भी विरोधी टीम के किसी भी लक्ष्य को भेदने की क्षमता रखता हैं!
यहां आपको बता दें कि दिल्ली की टीम ने अपने पिछले मैच में कोलकात के खिलाफ 219 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। हालांकि इस स्कोर को चेस करने में कोलकाता टीम असफल रही लेकिन अगर कोलकाता के टीम को मैच के शुरुआत में बड़े झटके नहीं लगते तो यह असंभव भी नहीं दिख रहा था। क्योंकि 46 के स्कोर पर चार विकेट गंवा चुकी कोलकाता ने इस मैच को 55 रनों से गंवाया था।
ऐसे में अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो चेन्नई के लिए शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर शेन वाटसन, इमरान ताहिर और कर्ण शर्मा पर अहम जिम्मेदारी होगी। लेकिन पिछले मैच में चोटिल हुए गेंदबाज दीपक चाहर के खेलने पर फिलहाल स्सपेंस बरकरार है। नीचे देखिए दोनों टीमों के लिए संभावित खिलाड़ियों के नाम!
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, केदार जाधव, डयन ब्रावो, शेन वाटसन, अंबाती रायडू, मुरली विजय, हरभजन सिंह, फाफ डु प्लेसिस, मार्क वुड, सैम बिलिंग्स, दीपक चाहर, लुंगी नगिदी, के.एम. आसिफ, कनिष्क सेठ, मोनू सिंह, ध्रुव शोरे, क्षितिज शर्मा, चैतन्य बिश्नोई, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, शार्दूल ठाकुर, एन. जगादेसन।
दिल्ली डेयरडेविल्स: गौतम गंभीर , ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, अमित मिश्रा, शहबाज नदीम, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन मुनरो, विजय शंकर, डेनियल क्रिस्टियन, जेसन रॉय, नमन ओझा, पृथ्वी शॉ, गुरकीरत सिंह मान, अवेश खान, अभिषेक शर्मा, जयंत यादव, हर्षल पटेल, मंजोत कालरा, संदीप लामीछाने, सायन घोष, लियाम प्लंकट, जूनियर डाला।
Today समाचार