Online Latest News Hindi News , Bollywood News

IPL 2018: दिल्ली डेयरडेविल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 55 रनों से हराया

खेल समाचार

नई दिल्ली: हार का सिलसिला तोड़ते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 55 रनों से हरा दिया. दिल्ली ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में जोरदार प्रदर्शन करते हुए केकेआर को बड़े अंतर से हरा दिया. कोलकाता की ओर से आंद्रे रसेल ने कुछ जोरदार शॉट मारते हुए जीत की उम्मीद जगाई लेकिन वह भी टीम का बेड़ा पार नहीं कर सके. उन्होंने 30 गेंदों  में 44 रन बनाए. इसके अलावा दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा सुनील नरेन का  जिन्होंने 26 रनों की पारी खेली. कोलकाता 20 ओवर में 9 विकेट पर 164 रन ही बना सकी. मैन ऑफ द मैच दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर को दिया गया जिन्होंने 40 गेंदों पर 93 रनों की पारी खेली.

श्रेयस अय्यर ने की छक्कों की बौछार

नए कप्तान श्रेयस अय्यर की छक्कों की बौछार से सजी 93 रन की आक्रामक पारी और जूनियर विश्व कप विजेता टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ के अर्धशतक के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चार विकेट पर 219 रन बनाए. दिल्ली का यह ओवरऑल दूसरा और मौजूदा टूर्नामेंट में सर्वोच्च स्कोर है. खराब फॉर्म में चल रहे गौतम गंभीर की जगह कप्तानी संभ्रालने वाले अय्यर ने मोर्चे से अगुवाई करते हुए सिर्फ 40 गेंद में 93 रन बनाये जिसमें तीन चौके और 10 छक्के शामिल हैं. यह आईपीएल में किसी कप्तान की पदार्पण मैच में सर्वोच्च पारी है.

श्रेयस की दमदार पारी

उन्होंने मैच के आखिरी ओवर में शिवम मावी की गेंद पर चार छक्के और एक चौका लगाकर टीम को 200 रन के पार पहुंचाया. इस ओवर में 29 रन बने. लगातार हार से बेजार दिल्ली के लिये अब लगभग हर मैच करो या मरो की तरह है. अभी तक टूर्नामेंट में उसे एकमात्र जीत मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली है और गौतम गंभीर ने खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए कप्तानी भी छोड़ दी थी. अब तक छह मैचों में सिर्फ 85 रन बना सके गंभीर की जगह इस मैच में कोलिन मुनरो को उतारा गया.

सलामी बल्लेबाजों ने जमाया रंग

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने फिरोजशाह कोटला स्टेडियम पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन मुनरो और पृथ्वी शॉ ने मेजबान को शानदार शुरूआत देते हुए पहले विकेट की साझेदारी में सात ओवर में 59 रन जोड़े. मुनरो ने दूसरे ही ओवर में कुलदीप यादव को छक्का लगाकर अपने हाथ खोले जबकि तीसरे ओवर में पीयूष चावला को नसीहत देते हुए उन्होंने चार चौके समेत 18 लिये. वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नारायण को भी उन्होंने नहीं बख्शा और उनके पहले ओवर में शानदार छक्का और चौका लगाया.दोनों ने 50 रन की साझेदारी 28 गेंद में पूरी कर डाली.

शॉ ने भी की गेंदबाजों की धुनाई

खतरनाक होती इस साझेदारी को जूनियर विश्व कप के स्टार तेज गेंदबाज शिवम मावी ने तोड़ा जिन्होंने सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर मुनरो को बोल्ड किया. मुनरो ने 18 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 33 रन बनाये. उनके जाने के बाद शा ने मोर्चा संभाला और केकेआर के हर गेंदबाज की धुनाई की. नौवे ओवर में मिशेल जानसन को चौका और छकका लगाने के बाद 11वें ओवर में आंद्रे रसेल को दो चौके जड़कर अपना अर्धशतक 38 गेंद में पूरा किया. वह संजू सैमसन के साथ आईपीएल में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हो गए. सैमसन ने 2013 में जब पचासा लगाया था तब वह भी 18 साल और169 दिन के थे.

अनुभवी लेग स्पिनर चावला ने 14वें ओवर में शा को आउट करके केकेआर को दूसरी सफलता दिलाई. शॉ और अय्यर ने दूसरे विकेट के लिये 49 गेंद में 68 रन जोड़े. ऋषभ पंत खाता खोले बिना रसेल की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने अय्यर का साथ निभाते हुए 18 गेंद में 27 रन बनाये. वह आखिरी ओवर में रन आउट हुए.

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More