जयपुर: राहुल त्रिपाठी (नाबाद 80) की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी के बाद श्रेयस गोपाल (16 रन पर चार विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल-11 के करो या मरो के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु को 30 रन से शिकस्त दी है।
इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स की प्ले ऑफ में पहुंचने की संभावनाएं बन गई है। उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब अन्य मैचों के परिणामों का इंतजार करना पड़ेगा।
राहुल त्रिपाठी (नाबाद 80), अजिंक्या रहाणे (33) और हेनरिक्स क्लासेन (32) की पारियों की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित ओवर में पांच विकेट पर 164 रन बनाए हैं। जवाब में एबी डिविलियर्स (53) और पार्थिव पटेल (33) रन की पारियों के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु 19.2 ओवरों में 134 रन ही बना सकी।
राजस्थान रॉयल्स की ओर से अपनी अर्धशतकीय पारी में त्रिपाठी ने 58 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के लगाए। वहीं कप्तान अजिक्या रहाणे ने 31 गेंदों पर 33 रन की संयमित पारी खेली। जबकि क्लासेन ने 21 गेंदों पर 32 रन की विस्फोटक पारी खेली। के गोवथम ने दो छक्कों की सहायता से पांच गेंदों पर 14 रन बनाए।
जबाब में आरसीबी की शुरुआत खराब रही। उसे पहला झटका विराट कोहली के रूप में गिरा। कप्तान विराट कोहली के गोवथम की गेंद पर बोल्ड हुए। वह केवल चार रन ही बना सके। दूसरे विकेट के लिए पार्थिव पटेल और एबी डिविलियर्स ने 55 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को एस गोपाल ने पटेल को आउट कर तोड़ा। पटेल 33 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद गोपाल ने मोईन अली और मनदीप सिंह को पवेलियन की राह दिखाई। आरसीबी का पांचवां विकेट ईश सोढ़ी ने ग्रैंडहोम के रूप में लिया। एबी डिविलियर्स को 53 रन पर गोपाल ने पवेलियन भेजा। राजस्थान रॉयल्स की ओर से मैच ऑफ द मैच एस गोपाल ने चार, बेन लाफलिन और जयदेव उनादकट ने दो तथा एक विकेट गोवथम ने लिया।