सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार गेंदबाजी की बदौलत आईपीएल 2018 के 39वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 5 रन से हरा दिया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 146 रन बनाए। इसके जवाब में आरसीबी की पूरी टीम 141 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है। वहीं विराट की कप्तानी वाली बैंगलोर आईपीएल 2018 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।
इससे पहले हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में हुए मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बेंगलुरु के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और हैदराबाद को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। हैदराबाद की ओर से विलियमसन ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 5 चौके भी लगाए। केन विलियमसन को शानदार प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। इसके अलावा शाकिब अल हसन ने 35 रनों का अहम योगदान दिया। बेंगलुरु के लिए साउदी और सिराज ने तीन-तीन विकेट लिए। उमेश, युजवेंद्र चहल को एक-एक सफलता मिली।
लक्ष्य की पीछा करते हुए आरसीबी 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 141 रन ही बना पायी। इस दौरान कप्तान विराट कोहली ने 30 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाए। वहीं पार्थिव पटेल 13 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए। कॉलिन डी ग्रांडहोम ने 33 रन और मनदीप सिंह ने 21 रन बनाए। मनदीप नाबाद रहे। एबी डिविलियर्स 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हैदराबाद की ओर से शाकिब अल हसन ने 4 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट लिए। सिध्दार्थ कौल, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार और संदीप शर्मा को भी एक-एक सफलता हाथ लगी।
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने हैदराबाद से मिली हार के बाद कहा, “यह काफी मुश्किल मुकाबला रहा। हम खुद ही इस हार के जिम्मेदार हैं। हमने इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। पहले 6 ओवर में करीब 60 रन बनाए और इसके बाद आखिरी ओवरों में बहुत ही खराब प्रदर्शन रहा। मुझे लगता है कि हमने पर्याप्त प्रयास नहीं किया। हमने इस मैच में जिस तरह के शॉट खेले वो अच्छे नहीं थे। मुझे लगता है कि हमने विरोधी टीम को आसानी से मैच में वापस आने दिया। हमने जीत अपने हाथ से उन्हें दे दी और पूरे सीजन हम यही करते आए हैं। फील्डिंग अच्छी थी लेकिन 10-15 रन और कम होते तो हमारे लिए अच्छा रहता।’”
कोहली हैदराबाद के खिलाड़ियों की तारीफ की और विकेट का जिक्र करते हुए कहा, “यह बल्लेबाजी के लिए काफी मुश्किल विकेट था। मुझे लगता है कि हैदराबाद के खिलाड़ी रणनीतियों को समझते हैं। इसीलिए वो सफल हुए हैं। गेंदबाजी के लिहाज से देखें तो हैदराबाद काफी मजबूत टीम है।”