कीरोन पोलार्ड ने 31 गेंदों में 83 रन की तूफानी पारी खेलते हुए बुधवार को खेले गए आईपीएल 2019 के 24वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया।
केएल राहुल के 63 गेंदों में ठोके गए नाबाद शतक की मदद से पंजाब ने 20 ओवर में 197/4 का स्कोर खड़ा किया था, जिसे मुंबई ने इस मैच में कप्तानी कर रहे पोलार्ड की तूफानी बैटिंग की मदद से हासिल कर लिया।
केएल राहुल ने लगाई ऑरेंज कैप की रेस में जोरदार छलांग
केएल राहुल ने इस मैच में शतक लगाते हुए इस सीजन के सबसे सफल बल्लेबाजों के बीच जोरदार छलांग लगाई और वह ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। इस लिस्ट में अब भी सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर टॉप पर बने हुए हैं। राहुल ने अब तक 7 पारियों में 79.25 के औसत से 317 रन बनाए हैं। वहीं वॉर्नर 6 पारियों में 87.25 के औसत से 349 रन बनाकर शीर्ष पर हैं।
ऑरेंज कैप की रेस में शामिल टॉप-5 बल्लेबाज
1.डेविड वॉर्नर (हैदराबाद)-349 रन
2.केएल राहुल (पंजाब)-317 रन
3.जॉनी बेयरस्टो (हैदराबाद)-263 रन
4.आंद्रे रसेल (केकेआर)-257 रन
5.क्रिस गेल (पंजाब)-223 रन
पर्पल कैप की रेस में रबादा को मिल रही इन दो गेंदबाजों से टक्कर
वहीं पर्पल कैप की रेस में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगीसो रबादा 6 मैचों में 11 विकेट लेकर पहले नंबर पर हैं। उन्हें इतने ही मैचों में 9-9 विकेट लेने वाले क्रमश: इमरान ताहिर और युजवेंद्र चहल से कड़ी टक्कर मिल रही है। पर्पल कैप की रेस में इसके बाद मोहम्मद शमी और दीपक चाहर के नाम हैं।
पर्पल कैप की रेस में शामिल टॉप-5 गेंदबाज
1.कगीसो रबादा (दिल्ली)-11 विकेट
2.इमरान ताहिर (चेन्नई)-9 विकेट
3.युजवेंद्र चहल (आरसीबी)-9 विकेट
4.मोहम्मद शमी (पंजाब)-9 विकेट
5.दीपक चाहर (चेन्नई)-8 विकेट