दिल्ली ने सुपरओवर में पहले बैटिंग करते हुए 10 रन बनाए. ओपनिंग करने आए श्रेयस अय्यर 2 बॉल पर 4 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं ऋषभ पंत ने 6 रन बनाए. और केकेआर के सामने 11 रन टारगेट रखा.
सुपर ओवर में 11 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम से ओपनिंग करने के लिए कप्तान दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसेल आए थे. रसेल ने पहली बॉल पर चौका तो मारा लेकिन तीसरी बॉल पर रबादा ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर चलता किया. इसके बाद रॉबिन उथप्पा पारी संभालने के लिए आए लेकिन कुछ कमाल नहीं दिखा सके. रबादा ने काफी कसी हुई गेंदबाजी की और मैच को दिल्ली की झोली में डाल दिया.
Take a bow @KagisoRabada25. What an over from the young lad as the @DelhiCapitals defend 10 runs in the Super Over#VIVOIPL pic.twitter.com/HRFWqFP0Mu
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2019