मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया। पंजाब की टीम ने चुनौतीपूर्ण स्कोर जरूर बनाया दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया।हालांकि 17.3 ओवर तक दिल्ली कैपिटल्स की जीत सुनिश्चित नजर आ रही थी। 167 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही दिल्ली की टीम का स्कोर 3 विकेट पर 144 रन था।
सैम करन ने हैट-ट्रिक समेत चार विकेट लिए। यह आईपीएल के इतिहास में आखिरी सात विकेटों के गिरने का सबसे बुरा रेकॉर्ड बन गया।
दिल्ली की टीम 152 रनों पर ऑल आउट हो गई। पंजाब की टीम की मोहाली में यह लगातार छठी जीत थी। इस तरह वह आईपीएल के इस सीजन में तिकड़ी लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं ।