भारत में कोरोना वायरस के चरम के बीच आइपीएल के 14वें सत्र का आगाज चेन्नई में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले से होगा। मुंबई की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं जबकि बेंगलुरु की कमान विराट कोहली के हाथों में है। कोहली की टीम अभी तक एक भी आइपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है जबकि रोहित की निगाह छठे खिताब पर होगी। मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा पांच आइपीएल खिताब जीते हैं।
पहला मैच मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
स्थान : चेन्नई समय : शाम 7ः30 बजे से
प्रसारण : स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर
नंबर गेम
- 60 मैच आइपीएल के 14वें संस्करण में आठ टीमों के बीच खेले जाएंगे
- 52 दिनों तक चलेगी यह टी-20 लीग और छह शहरों में मैचों का होगा आयोजन
- 116 मैचों में रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए कप्तानी कर चुके हैं जिसमें टीम ने 68 मैच जीते और 44 गंवाए हैं। चार मैच टाई हुए
- 125 मैचों में विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की अगुआई की है। टीम ने इस दौरान 55 मैच जीते हैं और 63 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा।