इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन का दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने 7 विकेट गंवाकर 188 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की तेज शुरुआथ की। दोनों ओपनर पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने फिफ्टी लगाई। दिल्ली ने 11 ओवरों में 113 रन बना लिए हैं। चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 7 रन पर लगातार 2 ओवर में 2 विकेट गंवाए। आवेश खान ने फाफ डु प्लेसिस को आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई। वहीं क्रिस वोक्स ने ऋतुराज गायकवाड़ को आउट कर टीम को दूसरी सफलता दिलाई।
सुरैैना रैना और मोइन अली ने पारी को संभाला। सुरेना रैना ने इस सीजन की पहली फिफ्टी लगाई। सुरेश रैना ने 26 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और तीन चौके लगाए। वहीं अंतिम ओवरों में सै करन और रवीन्द्र जड़ेजा ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी की। सैम करन ने 15 गेंदों में 34 रन बनाए। जबकि जडेजा ने 17 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली। दिल्ली की तरफ से क्रिस वोग्स और आवेश खान ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, रविचंद्रन अश्वनी सबसे मंहगे साबित हुए उन्होंने 4 ओवरों में 47 रन देकर 1 विकेट लिया।