आईपीएल 2021 के चौथे मुक़ाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब किंग्स ने राजस्थान के सामने 222 रनों का लक्ष्य रखा तो क्रिकेट के हर चाहने वाले के दिमाग में पिछले सीजन का वो मैच कौंध गया जिसमें संजू सैमसन ने कप्तान पारी खेली थी और आईपीएल में सबसे बड़े रन के लक्ष्य का पीछा करने का इतिहास रच दिया था.
वानखेड़े में खेले जा रहे आईपीएल-2021 के चौथे मुक़ाबला में दोनों टीमें एक बार फिर आमने सामने थीं. 2020 में पंजाब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 223 रन बनाए थे और सोमवार को पंजाब ने पहले खेलते हुए 221 रन बनाए. 2020 में भी राजस्थान के संजू सैमसन ने कप्तानी पारी खेली थी. सोमवार को भी सैमसन ने एक बार वही भूमिका निभाई, शतकीय पारी खेली लेकिन अंतिम गेंद पर आउट हो कर इतिहास दोहराने में नाकाम रहे.