20 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

IPL 2022: किशन, चाहर की चांदी, आवेश ख़ान की खुली किस्मत, पहले दिन की नीलामी का पूरा हाल

खेल समाचार

इंडियन प्रीमियर लीग़ यानी आईपीएल के 15वें सीज़न के लिए खिलाड़ियों की पहले दिन की नीलामी पूरी हो चुकी है. शनिवार को 10 फ्रेंचाइज़ी ने कुल 74 ख़िलाड़ियों को ख़रीदा है. विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए हैं.

उनके लिए नीलामी की होड़ कई टीमों के बीच चली, आख़िर में मुंबई इंडियंस ने किशन को 15.25 करोड़ में ख़रीद लिया है.

बल्लेबाजों से अलग भारतीय गेंदबाजों पर भी अलग-अलग टीमों ने खूब भरोसा दिखाया है और पैसे लगाए हैं. ईशान किशन के बाद गेंदबाज दीपक चाहर सबसे महंगे साबित हुए. उन्हें 14 करोड़ में चेन्नई सुपरकिंग्स ने ख़रीदा है.

अनकैप्ड ख़िलाड़ियों में आवेश ख़ान ने बाजी मारी है. 70 लाख में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले आवेश ख़ान को इस बार 10 करोड़ में लखनऊ सुपर जायंट्स ने ख़रीदा है.

वहीं अनकैप्ड शाहरुख़ ख़ान और राहुल तेवतिया भी 9-9 करोड़ में बिके. शाहरुख़ ख़ान के लिए नीलामी की होड़ देखने को मिली. ख़ान को पंजाब ने 9 करोड़ की भारी भरकम कीमत पर ख़रीदा है. पिछली बार भी वो पंजाब में ही थे और उन्हें 5.25 करोड़ में ख़रीदा गया था, बाद में उन्हें रिटेन नहीं किया गया. इस बार डबल सैलरी में फ़िर से पंजाब ने शाहरुख़ को ख़रीदा है.

राहुल तेवतिया को गुजरात टाइटंस ने 9 करोड़ में ख़रीदा है. ऐसे ही अनकैप्ड ख़िलाड़ी राहुल त्रिपाठी में भी टीमों ने ख़ूब भरोसा जताया. आख़िर में त्रिपाठी को सनराज़र्स हैदराबाद ने 8.50 करोड़ में ख़रीदा है. शिवम मावी पर केकेआर ने 7.25 करोड़ का दांव लगाया. अभिषेक शर्मा को पंजाब ने 6.5 करोड़ में ख़रीदा.

गेंदबाजों पर टीम जता रही हैं भरोसा

गेंदबाज दीपक चाहर के लिए भी कुछ ऐसा ही भरोसा टीमों के बीच दिखा. पहले हैदराबाद, चेन्नई के बीच चल रही होड़ बाद में राजस्थान और चेन्नई के बीच शुरू हो गई और आख़िर में चेन्नई सुपरकिंग्स ने दीपक चाहर को 14 करोड़ में ख़रीदा. ईशान किशन के बाद वो सबसे महंगे ख़िलाड़ी साबित हुए हैं. इसी तरह प्रसिद्ध कृष्णा जो हाल ही में वेस्टइंडीज़ के साथ चल रही सिरीज़ में कमाल का खेल दिखा चुके हैं उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 10 करोड़ में ख़रीदा.

एक और गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर को दिल्ली कैपिटल्स ने 10.75 करोड़ रुपये में ख़रीदा है.आईपीएल 2021 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले हर्षल पटेल को लेकर चेन्नई, मुंबई और लखनऊ सभी टीमें दिलचस्पी दिखा रही थीं लेकिन उन्हें 10.5 करोड़ रुपये में आरसीबी ने वापस ख़रीद लिया.

भारतीय ख़िलाड़ियों का रहा बोलबाला

नीलामी की शुरुआत भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन से हुई. धवन को पंजाब किंग्स ने 8.25 करोड़ रुपये में ख़रीदा. शिखर धवन का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था. पिछले सीज़न में शिखर धवन दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस लीग में खेल रहे थे. श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर के बाद ईशान किशन के बाद सबसे महंगे बिके हैं.

नीलामी से पहले ही श्रेयस अय्यर पर सबकी नज़रें थीं और इस बार बाज़ी कोलकाता नाइट राइडर्स ने मारी. उनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था. दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता ने अय्यर के लिए बोली लगाई और बाद में केकेआर ने अय्यर को 12.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया. केकेआर ने नीतीश राणा पर भी भरोसा दिखाया, टीम ने नीतीश राणा को 8 करोड़ रुपये में खरीदा है.

विदेशी ख़िलाड़ी भी चमके

  • तेज़ गेंदबाज लोकी फर्ग्युसन को गुजरात टाइटंस ने 10 करोड़ में ख़रीदा है.
  • वेस्टइंडीज़ के निकोलस पूरन को सनराइज़र्स हैदराबाद ने 10.75 करोड़ में ख़रीदा है.
  • श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा को आरसीबी ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा है.
  • मिचेल मार्श को लेकर सनराइज़र्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच बिड बैटल हुई लेकिन मार्श दिल्ली के हाथ लगे. दिल्ली की टीम ने मिचेल को 6.50 करोड़ में ख़रीदा.
  • इससे पहले चेन्नई और आरसीबी के बीच फाफ डु प्लेसि की ख़रीद पर बोली लगती गई और आरसीबी ने अफ्रीका बल्लेबाज़ को 7 करोड़ रुपये में ख़रीदा.
  • पंजाब की टीम ने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी कसिगो रबाडा पर भी अपने तिजोरी खोली और उन्हें 9.25 करोड़ रुपये में ख़रीदा. पंजाब ने ही जॉनी बेयरस्टो को 6.47 करोड़ में ख़रीदा है.
  • ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर को इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने ख़रीदा है. दिल्ली की टीम ने वॉर्नर को 6.25 करोड़ रुपये में ख़रीदा. वॉर्नर की नीलामी पर इसलिए भी सबकी नज़रें थीं क्योंकि बीते सीज़न में उनसे सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम की कप्तानी वापस ले ली गई थी. इसको लेकर वॉर्नर ने सार्वजनिक तौर पर अपना दुख भी ज़ाहिर किया था.
  • दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ी शिमरॉन हेटमायर को लेकर काफी देर तक बोलियां लगती रहीं. हालांकि, आख़िर में राजस्थान रॉयल्स ने 8.5 करोड़ रुपये में इस ख़िलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर लिया.
  • वेस्टइंडीज़ के ऑल-राउंडर ख़िलाड़ी जेसन होल्डर के लिए भी कई टीमों ने बोली लगाई लेकिन नई-नवेली लखनऊ टीम ने उन्हें 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा.
  • एशेज़ सीरीज़ में अपने प्रदर्शन से लोहा मनवाने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने ख़रीदा है. पैट कमिंस को केकेआर ने 7.25 करोड़ रुपये में खरीदा.
  • दक्षिण अफ्रीकी ख़िलाड़ी क्विंटन डी कॉक को आईपीएल में पहली बार आगाज़ कर रही लखनऊ की टीम ने ख़रीदा है. टीम ने खिलाड़ी के लिए 6.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई.
  • न्यूज़ीलैंड के क्रिकेटर ट्रेंट बोल्ट के लिए राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच बिडिंग वॉर हुई लेकिन आख़िरकार राजस्थान रॉयल्स ने बाज़ी मारी. टीम ने इस खिलाड़ी को 8 करोड़ रुपये में ख़रीदा.
  • चेन्नई की टीम ने वेस्ट इंडीज़ के ऑल-राउंडर ख़िलाड़ी ड्वेन ब्रावो को 4.40 करोड़ रुपये में ख़रीदा.

कुछ देर के लिए रुकी रही नीलामी

ऑक्शन को ऑक्शनर ह्यू एडमीड्स की तबीयत बिगड़ने की वजह से बीच में कुछ समय के लिए रोक दिया गया था. वो नीलामी के दौरान ही स्टेज से गिर गए थे. ह्यू की तबीयत अब स्थिर बताई जा रही है. अब ह्यू की जगह चारू शर्मा ऑक्शन की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

बाकी ख़िलाड़ियों का क्या रहा हाल?

वॉशिंगटन सुंदर को 8.75 करोड़ में सनराइज़र्स हैदराबाद ने ख़रीदा है. क्रुणाल पांड्या को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8.25 करोड़ में ख़रीदा. मिचेल मार्श को लेकर सनराइज़र्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच बिड बैटल हुई लेकिन मार्श दिल्ली के हाथ लगे. युजवेंद्र चहल को राजस्थान रॉयल्स ने 6.5 करोड़ में ख़रीदा.

भारतीय तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी को गुजरात टाइटन्स की टीम ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा. शमी के लिए आरसीबी और गुजरात टाइटन्स के बीच बिडिंग वॉर हुई लेकिन आख़िरकार गुजरात ने उन्हें ख़रीदा. दीपक हुडा को लखनऊ ने 5.75 करोड़ में ख़रीदा है.

अंबाति रायडू को लेकर चेन्नई और दिल्ली के बीच होड़ लगी और रायडू 6.75 करोड़ में सीएसके में गए. विकेटकीपर दिनेश कार्तिक 5.50 करोड़ में आरसीबी में गए. रविचंद्रन अश्विन को राजस्थान रॉयल्स ने 5 करोड़ रुपये में ख़रीदा. लखनऊ ने मनीष पांडे को भी 4.6 करोड़ रुपये में ख़रीदा.

कई दिग्गजों को नहीं मिले ख़रीदार

आईपीएल की नीलामी ने इस बार सबको इसलिए भी चौंकाया क्योंकि चेन्नई की टीम से खेलने वाले सुरेश रैना को अब तक कोई ख़रीदार नहीं मिला. रैना का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा गया था. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ भी इसी फ़ेहरिस्त में शामिल रहे और किसी ने उनके लिए बोली नहीं लगाई. इनके अलावा बांग्लादेश के ऑल-राउंडर ख़िलाड़ी शाक़िब अल हसन को भी किसी टीम ने नहीं ख़रीदा. अफ़ग़ानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को कोई ख़रीदार नहीं मिल सका है.

विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के लिए भी किसी ने बोली नहीं लगाई. राजस्थान रॉयल्स ने युवा भारतीय क्रिकेटर देवदत्त पडिक्कल को भी 7.75 करोड़ रुपये में खरीदा है.

कौन सबसे महंगा बिका

  • ईशान किशन- 15.25 करोड़, मुंबई इंडियंस
  • दीपक चाहर- 14 करोड़, चेन्नई सुपर किंग्स
  • श्रेयस अय्यर- 12.25 करोड़, कोलकाता नाइट राइडर्स
  • निकोलस पूरन- 10.75 करोड़, सनराइज़र्स हैदराबाद
  • शार्दुल ठाकुर- 10.75 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स
  • वानिंदु हसरंगा- 10.75 करोड़, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
  • हर्षल पटेल-10.5 करोड़,रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
  • प्रसिद्ध कृष्णा- 10 करोड़, राजस्थान रॉयल्स
  • लोकी फर्ग्युसन- 10 करोड़, गुजरात टाइटंस
  • आवेश खान- 10 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स

बोली लगी लेकिन नहीं मिले ख़रीदार

  • सुरेश रैना
  • स्टीव स्मिथ
  • डेविड मिलर
  • शाकिब अल हसन
  • ऋद्धिमान साहा
  • मोहम्मद नबी
  • अमित मिश्रा

590 खिलाड़ियों की हो रही है नीलामी

बेंगलुरु में ये नीलामी प्रक्रिया 12 और 13 फ़रवरी को आयोजित की गई है. बीसीसीआई के पास दुनिया भर से कुल एक हज़ार 214 खिलाड़ियों के आवेदन आए थे. इन 590 ख़िलाड़ियों में से 370 भारतीय हैं और बाकी 220 विदेशी. इस सीज़न की नीलामी में अफ़ग़ानिस्तान के 17, ऑस्ट्रेलिया के 47, बांग्लादेश के पांच, इंग्लैंड के 24, आयरलैंड के पांच, न्यूज़ीलैंड के 24, साउथ अफ़्रीका के 33, श्रीलंका के 23, वेस्ट इंडीज़ के 34, जिंबॉब्वे के एक, नेपाल के एक, अमेरिका के एक, नामीबिया के तीन और स्कॉटलैंड के एक खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं .

लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. अब आईपीएल में शामिल होने वाली टीमों की संख्या आठ से बढ़ाकर 10 कर दी गई है.

सोर्स: यह BBC Hindi न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ श्रमजीवी जर्नलिस्ट टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More