जयपुर: सीकर जिले के तेज गेंदबाज नाथू सिंह भी शनिवार को आईपीएल-9 की हुई नीलामी में छाए रहे। 10 लाख के बेस प्राइज वाले इस तेज गेंदबाज को मुम्बई इंडियंस ने 3.20
करोड़ रुपए की बड़ी कीमत में खरीद कर सबको चौंका दिया। पिछले एक साल से राजस्थान के तेज गेंदबाज नाथू सिंह भारतीय क्रिकेट में चर्चा का विषय बने हुए हैं। दिल्ली के खिलाफ गत अक्टूबर में पहले रणजी ट्रॉफी मैच में एक पारी में 87 रन पर 7 विकेट लेकर उन्होंने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।महज तीन प्रथम श्रेणी मैच के बाद उन्हें भारत दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच में बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम की ओर से खेलने का बुलावा आ गया। आईपीएल नीलामी भारी भरकम बोली लगने से उत्साहित नाथू ने कहा, मैंने सोचा नहीं था कि इतनी कीमत मिलेगी। मैं खुश हूं और अब मेरी तमन्ना टीम इंडिया के लिए खेलने की है।
नाथू के कलाई पर मॉम डैड का एक टैटू बना हुआ है। नाथू कहते हैं कि उन्हें क्रिकेटर बनाने के लिए उनके माता-पिता ने बहुत संघर्ष किया है। उनकी एकेडमी की फीस देने के लिए उनके पिता ने अपनी सारी जमा पूंजी तक खर्च कर दी।
अक्टूबर में दिल्ली के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में किया प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया। 6 प्रथम श्रेणी मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी ट्वंटी-20 टूर्नामेंट के इस सत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान की ओर से 6 मैचों में 14 विकेट चटकाए। हाल में देवधर ट्रॉफी में इंडिया-बी टीम के लिए खेलते हुए तीन मैचों में 6 विकेट चटकाए।