नई दिल्ली: भारतीय रेल यात्रियों के सफर कोआरामदायक और सुविधाजनक बनाने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है। इसके लिए रेलवे की ओर से लगातार बदलाव भी किए जा रहे हैं। भारतीय रेल ने एक बार फिर से यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नई पहल की है। IRCTC ने ट्रेन में ऑटोमेटिक फूड वेडिंग मशीन लगाई है। पहली बार आईआरसीटीसी ने ट्रेन में टैबलेट ऑपरेटिड ऑटोमेटिक फूड वेंडिंग मशीन इंस्टॉल की है।
आईआरसीटीसी ने यह सुविधा फिलहाल कोयंबटूर-बेंगलुरू उदय एक्सप्रेस में शुरू की है, लेकिन धीरे-धीरे ये सुविधा सभी लंबी दूरी वाली ट्रेनों में शुरू की जाएगी। उदय एक्सप्रेस में लगाई गई ऑटोमेटिक फूड वेडिंग मशीन से यात्री बिस्कुट, चिप्स, कैन वाला जूस, चाय-कॉफी मिलेगी। इस ऑटोमेटिक फूड वेडिंग मशीन को तीन कोच के मिनी-पेंट्री एरिया में लगाया गया है।
इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए यात्रियों को टैबलेट के जरिए अपना ऑर्डर करना होगा और फिर पेमेंट करने के बाद वो अपने ऑर्डर की डिलीवरी ले सकेंगे। इस मशीन में फिलहाल डिजिटल पेमेंट की सुविधा नहीं है। आप सिर्फ कैश पेमेंट करके ही इस मशीन से प्रोडक्ट्स ले सकती है। हालांकि आईआरसीटीसी इस दिशा में काम कर रहा है कि वो इस सर्विस को कैशलेस पेमेंट विकल्प से जोड़ सके।
On board automatic vending machine #AVM inaugurated in #UdayExpress. Now relish bouquet of packed items and beverages including Tea and coffee even while travelling on trains through tab operated machines. pic.twitter.com/IKCmXSOCKH
— IRCTC (@IRCTCofficial) June 8, 2018
oneindia