ट्रेन में सफर करते वक्त अक्सर यात्रियों को खाने-पीने के चीजों की कीमतों को लेकर शिकायत होती है. जिसमें कई लोग तो अपनी शिकायत ट्विटर या सोशल मीडिया के माध्यम से भी कर देते हैं. लेकिन अब आपको इन समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा. क्यों कि अब ऑनलाइन टिकट बुक करने के साथ ही आपको ट्रेन में खाने-पीने के सामान की पूरी रेट लिस्ट मिल जाएगी.
वहीं इन सब में दूसरी सबसे बड़ी बात जो होती है वो ये है कि उन्हें कई बार कुछ चीजों की कीमतों के बारे में सही जानकारी नहीं होती है. जिसके चलते भी वह कुछ कह नहीं पाते हैं. यात्रियों की इस समस्या को अच्छे से समझते हुए आईआरसीटीसी ने एक नया प्रयोग किया है. आईआरसीटीसी के इस नए प्रयोग के बाद अब, जब आप ऑनलाइट टिकट बुक कराने के बाद जो प्रिंट आप लेंगे, उसमें खाने-पीने के सामान की पूरी रेट लिस्ट दी गई है.
आईआरसीटीसी की इस रेट लिस्ट में चाय-पानी से लेकर खाने-पीने सभी चीजों के रेट दिया हुआ है. इस रेट लिस्ट के मुताबिक कीमतें कुछ इस प्रकार होंगी.
1. टी बैग के साथ चाय या कॉफी- 7 रुपये
2. एक लीटर पानी की बोतल- 15 रुपये
3. आधा लीटर पानी की बोतल- 10 रुपये
4. जनता खाना या इकॉनमी मील- 20 रुपये
लंच/डिनर
शाकाहारी भोजन: चावल, पराठा/रोटी, दाल/सांभर, मिक्स वेज, अचार और पानी 50 रुपये
नॉन वेजिटेरियन: चावल, पराठा/रोटी, दाल/सांभर, अंडा करी, अचार और पानी 55 रुपये