भारत में जारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच हर रोज लाखों नये संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, जिसके चलते भारत की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। इस बीच कोरोना से जूझ रहे पीड़ित मरीजों की मदद के लिये कई मशहूर हस्तियां अपना-अपना योगदान देती नजर आ रही हैं। भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान भी अपने भाई के साथ दिल्ली के कई इलाकों में मदद करते नजर आ रहे हैं। इस दिग्गज खिलाड़ी ने शनिवार को अपनी मदद बढ़ाते हुए सोशल मीडिया के जरिये होने वाली अपनी सारी कमाई को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दान करने का ऐलान किया है।
उल्लेखनीय है कि भारत में जारी कोरोना की दूसरी लहर में हर रोज 3 लाख से ज्यादा नये संक्रमण के केस और 3000 से ज्यादा मौत के मामले सामने आ रहे हैं और इस दौरान जरूरतमंद मरीजों के लिये अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी से जूझने की खबर भी आ रही है।
कोरोना के खिलाफ इस जंग में इरफान पठान अपने भाई यूसुफ पठान के साथ मिलकर पहले से ही कोरोना पीड़ित लोगों की मदद करते हुए दक्षिणी दिल्ली में जो लोग कोरोना संक्रमण के चलते प्रभावित हुए हैं उन्हें मुफ्त में भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। इस मुहिम के जरिये पठान भाईयों ने अब तक 90 हजार परिवारों की मदद की है।
गौरतलब है कि पठान बंधुओं के लिये उनके पिता भी कोरोना वायरस की इस जंग में शामिल हैं। इरफान पठान के पिता महमूद खान पठान बड़ौदा में अपने चैरिटेबल ट्रस्ट के जरिये कोरोना संक्रमित मरीजों के लिये भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं। पठान परिवार ने पिछले साल भी लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद की थी और बड़ौदा में लोगों को खाना और 4000 मास्क बांटने का काम किया था।
आपको बता दें कि पठान परिवार ने बड़ौदा पुलिस की इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिये जरूरी दवाइयों को भी बांटने का काम किया था। हाल ही में दोनों भाई रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लेजेंडस की टीम का हिस्सा बने थे, जहां पर सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने फाइनल में श्रीलंका लेजेंडस को हराकर खिताब अपने नाम किया था। इस टूर्नामेंट के बाद इरफान पठान और युसुफ पठान दोनों भाई इस महामारी का शिकार हो गये थे। My Khel