देहरादून : शनिवार को बीजापुर हाउस में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में मुख्यमेंत्री हरीश रावत ने लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल व पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्रीमती इन्दिरा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं। भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार पटेल का उनकी जयन्ती पर भावपूर्ण स्मरण करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा है कि सरदार पटेल व नेहरू जी ने मिलकर देश को जो स्वरूप व दिशा दी उसी पर चलकर हम आज एक महाशक्ति के तौर पर अपना स्थान बनाने में सफल रहे हैं। देश की एकता और अखण्डता को मजबूत बनाने में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता है। हमें सरदार पटेल के आदर्शो को अपनाकर प्रदेश एवं देश की तरक्की के लिए कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए।
पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती गांधी के बलिदान दिवस पर उनका स्मरण करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि श्रीमती गांधी का जीवन पूरे राष्ट्र के लिए प्रेरणापरक है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय श्रीमती गांधी ने देश की एकता एवं अखण्डता को बनाये रखने के लिए जो कुर्बानी दी है, उसे सदैव याद किया जाता रहेगा। श्रीमती गांधी को विश्व इतिहास की सर्वाधिक महत्वपूर्ण महिला बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अपनी प्रतिभा, कौशल एवं विद्वता से देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि देश में एकता और अखण्डता को और मजबूत बनाने के लिए हमे एकजुट होकर कार्य करना होगा।
इसके बाद मुख्यमंत्री श्री रावत कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए और स्व0 सरदार वल्लभ भाई पटेल व स्व0 इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इन्दिरा गांधी के शहीद दिवस पर साम्प्रदाायिक सद्भाव एकता दिवस की शपथ दिलाई।