देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल का उनकी जयन्ती पर भावपूर्ण स्मरण किया है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में सरदार पटेल ने अविस्मरणीय भूमिका निभाई। उन्होंने ब्रिटिश हुकूमत के विरूद्ध देश की आजादी के लिए जो संघर्ष किया वह इतिहास में हमेशा याद किया जाता रहेगा।
अनेक देशी रियासतों का भारत में विलयीकरण का उनका कार्य एतिहासिक रहा है। देश की एकता और अखण्डता को मजबूत बनाने में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता है। देश को अपने इस महापुरूष पर सदैव गर्व रहेगा और उनकी जयन्ती के अवसर पर हमें सरदार पटेल के आदर्शो को अपनाकर प्रदेश एवं देश की तरक्की के लिए कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए।
4 comments