देहरादून: तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत वर्षा तथा ओलावृष्टि से नष्ट हुई किसानों की फसलों का मुआवजा के चैक सिंचाई एवं राजस्व मंत्री श्री यशपाल आर्य एवं स्थानीय विधायक श्री हीरा सिंह बिष्ट द्वारा आज तहसील क्षेत्रान्तर्गत 75 किसानों को वितरित किए गये।इस अवसर पर सिंचाई एवं राजस्व मंत्री श्री यशपाल आर्य ने कहा, कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है जिसके निर्माण में किसानों की महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होने कहा किसानों को फसलों के नुकसान से जो आघात पंहुॅचा है, उसकी भरपाई करना सम्भव नही है फिर भी सरकार का एक प्रयास है, कि अपने सीमित संसाधनों से जितना हो सके किसानों की सहायता की जाए। उन्होने विश्वास जताया कि किसानों को मुआवजा राशि मानकों के अनुसार ही वितरण की जा रही है। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये, कि वे यह भी सुनिश्चित कर लें कि कोई भी पात्र किसान मुआवजा राशि पाने से वंचित न रह जाए। उन्होने कहा कि किसानों को उन्नत खेती एवं अन्य उद्यमों का प्रशिक्षण दिया जाए जिससे किसानों की आर्थिकी मजबूत हो सके।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि सरकार की भावना है कि ऐसे किसान जिनकी फसल नष्ट हो गयी है को आर्थिक सहायता दी जाए। उन्होने किसानों को फसल का मुआवजा दिलाने के लिए मा0 मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होने सिंचाई एवं राजस्व मंत्री श्री यशपाल आर्य से अनुरोध किया, कि जिन किसानों के पट्टे की भूमि है तथा उनकी फसल नष्ट हो गयी उनको भी मुआवजा राशि दिलाया जाए।। उन्होने लिस्ट्राबाद से लाल तप्पड़ तक सिंचाई की नहर को भूमिगत करने तथा उस पर फार लेन स्वीकृत करने तथा रानीपोखरी में पाॅलिटैकनिक कालेज खोलने के निर्णय के लिए सिंचाई एवं राजस्व मंत्री श्री यशपाल आर्य का एवं मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड का आभार व्यक्त किया। उन्होने क्षेत्र में और ट्यूबबेल/नलकूप की लम्बित पड़ी योजनाओं तथा रानीपोखरी पाॅलटैक्निक कालेज का जल्द निर्माण कार्य शुरू करने हेतु अनुरोध किया एवं सौंग एवं सुसवा नदी पर बाढ सुरक्षा कार्य कराने का अनुरोध किया गया। जिस पर सिंचाई एवं राजस्व मंत्री श्री यशपाल आर्य द्वारा पट्टे की भूमि वाले किसानों का मुआवजा देने हेतु वन विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को रिपोर्ट एवं प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा वर्तमान में 75 हैक्टयर भूमि पर ट्यूबैल/नलकूप लगाये जाते थे, जिसे सरकार अब 40 से 45 हेेक्ट्यर भूमि पर ट्यूबबैल/नलकूप लगाने पर विचार किया जा रहा है। उन्होने अधिकारियों को सुसवा एवं सौग नदी पर सुरक्षा दीवार लगाने हेतु की गयी कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिये, तथा क्षेत्रीय विधायक से उक्त स्थलों का निरीक्षण करने हेतु दिन निश्चित करने को कहा।
इस अवसर उप जिलाधिकारी डोईवाल वन्दना ने अवगत कराया कि डोईवाला तहसील के अन्तर्गत कुल 3751 काश्तकारों को एन.डी.आर.एफ से 1,31,38,897 की धराराशि तथा मुख्यमंत्री राहत कोष से रू0 43,703 की धनराशि, कुल 1,32,82,600 रू0 की मुआवजा राशि के चैक वितरित किये जा चुके है जिनमें सिंन्धवाल गांव के 97, दूधली 387, रामनगर डाण्डा 541, सनगांव 256, जौलीग्रान्ट 212, मारखमग्रान्ट-प्प् 312, मारखमग्रान्ट प् 186, अठूरवाला 964, माजरीग्रान्ट 796 काश्तकारों को मुआवजा राशि चैक वितरित किये गये। उन्होने बताया कि डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत 62 गांव जिनमें से 59 गांव के काश्तकारों मुआवजा राशि वितरित की जा चुकी है तथा शेष तीन गांव के काश्तकारों को 10 मई से पहले मुआवजा राशि वितरित कर दी जाएगी। उन्होने कहा कि यह मुआवजा लेखपालों द्वारा क्षेत्र में सर्वेक्षण कर उपलब्ध कराई गयी रिपोर्ट के आधार पर दिया गया है।
इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस श्री मनोज नौटियाल, तहसीलदार गुरदीप सिंह काला, उप राजस्व निरीक्षक पी.डी नौटियाल एवं पीताम्बर राठौर, ब्लाक कमाण्डर युवाकल्याण श्री सती उपस्थित थे।