लखनऊ: प्रदेश के सिंचाई एवं सिंचाई (यांत्रिक) मंत्री, श्री धर्मपाल सिंह उ0प्र0 सरकार ने तहसील आंवला में खलिहान दुर्घटना बीमा योजना के तहत 9 कृषको को 15-15 हजार रुपये के चेक वितरित किए। श्री मिलाप सिंह ग्राम भरताना, श्री उमाकान्त शर्मा ग्राम गोटाखण्डुआ, श्री रमेश ग्राम कनगांव, श्री सत्तन खां ग्राम हरदासपुर, श्री रियाज अहमद ग्राम जलालनगर, श्री असफाक ग्राम मनौना, श्री रेवाराम ग्राम कतरोई, श्री महावीर ग्राम भिंडौरा, श्रीमती दुलारी देवी ग्राम कसई को खलिहान बीमा योजना के अन्तर्गत 15 हजार रु0 के चेक वितरित किए गए।
सिंचाई मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि उ0प्र0 सरकार किसानों की सरकार है। खेती में दैवीय आपदायें आती है, जिससे हमारे कृषक भाई डर जाते हैं। किसानों की मदद करने के लिए सरकार कई योजनायेें जैसे किसान दुर्घटना बीमा योजना, कृषक बीमा योजना, फसल बीमा योजना और भी कई योजनायें लायी है। कृषि हमारे देश एवं प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। कृषि पर आधारित अनेक उद्योग लग रहे हैं, जिसमें किसान भाइयों की अहम भूमिका होती है। सरकार ने किसानांे का 1 लाख रु0 तक का कर्ज भी माफ किया है। अगर हम सब लोग मिलकर साथ चलें तो आगे आने वाला समय स्वर्णिम साबित होगा।