नई दिल्ली: भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी संघ (अप्रत्यक्ष कर) के एक प्रतिनिधिमंडल ने केन्द्रीय पूर्वात्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पीएमओ, कार्मिक, जन शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा व अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह से भेंट की और पदोन्नति नीति एवं वेतन में समतुल्यता से जुड़ी कुछ अपनी शिकायतों के निवारण के लिए उनसे हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। संघ के अध्यक्ष श्री ए.के.शर्मा की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन पेश कर इस ओर ध्यान दिलाया कि पदोन्नति का पदानुक्रम हर विभाग में अलग- अलग है, जिसके चलते अनेक अधिकारी अपने पूरे कैरियर में महज एक पदोन्नति के साथ ही सेवानिवृत्त होने के लिए विवश हो जाते हैं। वहीं, दूसरी ओर समान प्रवेश मार्ग से आने वाले उनके समकक्ष पांच से छह पदोन्नति पाने में सफल हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस वजह से उन्हें शर्मींदगी भरी स्थिति का सामना करना पड़ता है क्योंकि उन्हें समान कैडर वाले सीमा शुल्क विभाग में अपने से काफी कनिष्ठ के अधीन काम करने पर विवश किया जाता है। इसी तरह आयकर विभाग में उनके समकक्ष भी आयुक्त और संयुक्त आयुक्त के पद पर पहुंचने पर सफल हो जाते हैं।
डॉ. जितेन्द्र सिंह ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और कहा कि डीओपीटी यह सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयासरत है कि सरकारी क्षेत्र में कार्यरत हर पदाधिकारी एवं कर्मचारी को पदोन्नति और वेतन लाभ के मामले में बगैर किसी भेदभाव के संतुष्टि प्राप्त हो। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि आईआरएस अधिकारियों के अवलोकनों पर डीओपीटी गौर करेगा।