इराक: चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने स्थानीय मुद्रा को अवैध घोषित कर अपनी मुद्रा जारी की है। उसने अपने सैनिकों और कर्मचारियों को अपनी मुद्रा में भुगतान भी शुरू कर दिया है। ईरानी न्यूज एजेंसी मुस्तजफीन के अनुसार संगठन के करेंसी नोट इस्लामिक पाउंड अमरीकी डॉलर की तर्ज पर छापे गए हैं।
इस पर अमरीकी टि्वन टावर्स को ध्वस्त होते दिखाया है। आईएस ने सोने, चांदी और तांबे के दीनार, दिरहम और फिल्स नाम के तीन सिक्के भी जारी किए हैं। इन पर शांति और प्रकृति के प्रतीकों के चित्रों का इस्तेमाल किया गया है।
सोने के सिक्कों पर गेहूं की बाली, चांदी के पर मस्जिद और ताम्बे के सिक्कों पर खजूर के पेड़ों के चित्र अंकित हैं।