यमन: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। इसके अनुसार आशंका जताई जा रही है कि आतंकी संगठन आईएसआईएस
भारतीय पादरी को फांसी दे सकता है। आईएसआईएस ने कुछ दिनों पहले ही उनका अपहरण कर लिया था।
चार मार्च को आईएसआईएस द्वारा किए गए हमले में टॉम उझहन्नालिल को यमन में एक रिटायरमेंट होम से उठा लिया गया था। एक समाचार पत्र ने खुलासा किया है कि अदन में हुए इस हादसे में चार नन सहित 16 लोगों की हत्या कर दी गई थी। उसी दौरान टॉम का अपहरण कर लिया गया था।
फ्रांसीसिसेन सिस्टर्स ऑफ सिसेन ने रविवार को फेसबुक पेज पर एक मैसेज दिया है। इसमें कहा गया है कि फादर टॉम को बुरी तरह टॉर्चर किया जा रहा है और डर है कि उन्हें गुड फ्राइडे को सूली पर चढ़ाया जा सकता है। मैसेज में टॉम के लिए प्रेयर की बात भी कही गई है।
डॉन बॉस्को बंगलुरु की एक सिस्टर सेल्सियन ने बताया कि हमें नहीं पता है कि वह कहां हैं, लेकिन हम उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। फादर पहले इसी चर्च से जुड़े थे।
यमन में हुई इस हत्या की आईएस ने औपचारिक जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ये कृत्य उसी के होंगे। वैसे यमन के इस हिस्से में अलकायदा भी सक्रिय है।
एक नन, जो रिटायरमेंट होम में मौजूद थी, उसके अनुसार इथियोपियन क्रिश्चियन पुरुष हमारे पास दौड़ते हुए आए थे और उन्होंने कहा कि आईएस वाले तुम लोगों की हत्या करने आ रहे हैं।