लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने रबी 2018-19 में बीज उत्पादन कार्यक्रम के तहत कृषकों को प्रोत्साहित करने के लिए धान्य फसलों पर 25 प्रतिशत तथा दलहनी एवं तिलहनी फसलों पर 15 प्रतिशत का अतिरिक्त अनुदान दिए जाने संबंधी आदेश जारी कर दिए हंै।
किसानों को अब केन्द्र सरकार द्वारा देय अनुदान के पश्चात् राज्य सरकार द्वारा धान्य फसलों पर 25 प्रतिशत तथा दलहनी एवं तिलहनी फसलों पर 15 प्रतिशत की वृद्धि किए जाने के फलस्वरूप किसानों को धान्य फसलों पर 75 प्रतिशत तथा दलहनी एवं तिलहनी फसलों के बीजों पर 60 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा। इसके अलावा किसानों को समस्त फसलों के सामान्य बीज वितरण पर 60 प्रतिशत का अनुदान दिया जायेगा।
एक कृषक को अधिकतम 2 हेक्टेयर क्षेत्र हेतु प्रमाणित अथवा संकर बीज पर विशेष अनुदान देय होगा तथा इस सुविधा का लाभ कृषकों को ‘‘प्रथम आवक-प्रथम पावक’’ के आधार पर उपलब्ध कराया जायेगा। कृषकों को देय विशेष अनुदान उनके बैंक खाते में डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा।