भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ के करीबी अश्विन शर्मा के घर पर करीब 35 घंटों से चल रही आयकर विभाग की कार्रवाई मंगलवार को खत्म हो चुकी है। आयकर विभाग की टीम ने पांच पेटियों में कैश रखकर वैन से रवाना कर दिया है।
बताया जा रहा है कि अश्विन शर्मा के यहां से आयकर विभाग ने करीब 10 करोड़ 50 लाख से भी ज्यादा कैश जब्त किया है। इसके अलावा अश्विन शर्मा के घर से कई अहम दस्तावेज और हार्ड डिस्क भी आयकर विभाग के हाथ लगे हैं। बताया यह भी जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम अब अश्विन शर्मा के बैंक खातों और लॉकर्स को भी खंगालेगी।
बता दें कि अश्विन शर्मा समेत सीएम कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ और आरके मिगलानी के 50 ठिकानों पर रविवार को आयकर विभाग की टीम ने छापेमार कार्रवाई की थी। कार्रवाई के लिए दिल्ली से करीब 500 अफसरों की टीम भोपाल, इंदौर और अन्य शहरों में पहुंची थी। रविवार तड़के करीब 3:00 बजे आयकर विभाग की टीम ने अश्विन शर्मा के फ्लैट पर दबिश दी थी। तब से लेकर अब तक आयकर की कार्रवाई जारी थी। नोट गिनने के लिए 3 मशीनें भी बुलाई गई थी और अब आयकर की टीम पांच पेटियों में कैश भरकर अपने साथ ले गई है।
सीआरपीएफ व एमपी पुलिस के जवान हुए आमने-सामने
अश्विनी शर्मा के प्लेटिनम प्लाजा स्थित निवास पर इनकम टैक्स छापे के बाद केंद्रीय पुलिस बल और राज्य पुलिस बल आमने-सामने भी हो गए थे। आयकर विभाग की टीम अपने साथ सीआरपीएफ के जवानों को लेकर आई थी। आईटी की कार्रवाई के दौरान सीआरपीएफ ने भोपाल पुलिस को कार्रवाई स्थल पर जाने से रोक दिया था। माना जा रहा था कि अश्विनी शर्मा को गिरफ्तार कर सीआरपीएफ अपने साथ दिल्ली ले जाना चाहती है। यही वजह है कि भोपाल पुलिस और केंद्रीय पुलिस बल के बीच इस बात को लेकर गरमा गरमी हो गई थी।source: oneindia.com