देहरादून: एसोचैम द्वारा जारी रिपोर्ट, जिसमें ‘‘उत्तराखण्ड आॅन एक्सप्रेस वे टू ग्रोथ‘‘ में उत्तराखण्ड को औद्योगिक विकास एवं सेवा के क्षेत्र में अग्रणी राज्यों मे शुमार किये जाने पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रसन्नता व्यक्त की है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि रिपोर्ट के आने से राज्य के समग्र विकास को नई दिशा मिलेगी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि प्रदेश के विकास को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। राज्य सरकार के प्रयासों से प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। प्रदेश के निवेश के अवसर बढ़ाने और उद्यमियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार द्वारा लिये गये निर्णयों के कारण ही उत्तराखण्ड आज औद्योगिक विकास के क्षेत्र में अग्रणी राज्यों में शामिल है, जिसे देश की शीर्ष संस्थाओं द्वारा भी सराहा गया है। उन्होंने कहा कि एसोचैम द्वारा जारी रिपोर्ट से प्रदेश में औद्योगिक निवेश के वातावरण को और अधिक गति मिलेगी।
ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री श्री रावत से रविवार 07 अगस्त, 2016 को एसोचैम (द एसोसियेट चेम्बर आॅफ कामर्स एण्ड इन्डस्ट्री आॅफ इंडिया) महासचिव डी0एस0रावत एवं एसोचैम के उत्तराखण्ड डेवलपमंेट टास्क फोर्स के अध्यक्ष बाश्लाल जैन भेंट करेंगे। एसोचैम के महासचिव डी0एस0 रावत व एसोचैम उत्तराखण्ड डेवलपमेंट टास्क फोर्स के अध्यक्ष बाबूलाल जैन एवं राज्य सरकार के उच्चाधिकारियों के साथ संवाद के दौरान राज्य के प्रगति से सम्बंधित विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे। साथ ही प्रगति के क्षेत्र के विभिन्न विषयों को भविष्य में और अधिक गति प्रदान करने के लिये किये जाने वाले प्रयासो पर भी चर्चा की जायेगी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने इस आपसी संवाद कार्यक्रम मे उद्योग व सेवा क्षेत्र से जुड़े बुद्धिजीवियों, पत्रकारों को भी आमंत्रित किया है। कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री आवास कैन्ट रोड़ में रविवार 07 अगस्त, 2016 को सांय 3 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगा।